IPS Transfer News: आईएएस के बाद 11 आईपीएस अफसरों का तबादला, पुलिस कमिश्नर समेत कई जिलों के एसपी बदले, देखें लिस्ट

IPS Transfer News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार देर रात 16 आईएएस अफसरों के तबादले किये. वहीँ उसके बाद अब पुलिस विभाग में बदलाव किया गया है. भारतीय पुलिस सेवा(IPS) के 11 अफसरों का ट्रांसफर किया है.
तबादले को लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, दो जिलों के पुलिस कमिश्नर को बदल दिया गया है. गाजियाबाद और आगरा के पुलिस कमिश्नर बदले गए हैं. साथ ही कई जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं. आगरा पुलिस कमिश्नर आईपीएस जे रविंद्र गौड़(IPS J Ravindra Gaud) को गाजियाबाद का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. आईपीएस दीपक कुमार(IPS Deepak Kumar) अभी तक आगरा रेंज के आईजी थे. अब उन्हें आगरा का ही पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है.
गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त आईपीएस अजय मिश्र(IPS Ajay Mishra) को प्रयागराज रेंज का IG बनाया गया है. आईपीएस सूरज राय(IPS Suraj Rai) को पहली बार कप्तानी मिली है वह बागपत के एसपी बनाए गए हैं. बाराबंकी के एसपी आईपीएस दिनेश कुमार सिंह(IPS Dinesh Kumar Singh) को SSP बुलंदशहर बनाया गया है. बागपत के एसपी आईपीएस अर्पित विजयवर्गीय(IPS Arpit Vijayvargiya) को SP बाराबंकी बनाया गया है. वो अब तक सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
आईपीएस नीलाब्जा चौधरी(IPS Neelabja Choudhary) को एडीजी सीआईडी बनाया गया है. बुलंदशहर के पुलिस कप्तान आईपीएस श्लोक कुमार(IPS Shlok Kumar) को मथुरा एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है. आईपीएस दिनेश कुमार सिंह(IPS Dinesh Kumar Singh) को बुलंदशहर का एसएसपी बनाया गया है.
आईपीएस प्रेमचंद(IPS Prem Chand) को सेनानायक छठवीं वाहिनी पीएसी मेरठ बनाया गया है. आईपीएस प्रेम कुमार गौतम(IPS Prem Kumar Gautam) को आईजी एटीएस लखनऊ नियुक्त किया गया है. आईपीएस शैलेश कुमार पांडे(IPS Shailesh Kumar Pandey) को डीआईजी आगरा रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
देखें लिस्ट
