IPS Transfer 2024: एसपी ट्रांसफरः गरियाबंद के एसएसपी अमित कांबले कांकेर के डीआईजी बनाए गए, 2019 बैच के आईपीएस को बनाया गया नया कप्तान

IPS Transfer 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने गरियाबंद के एसएसपी अमित कांबले को हटाकर उन्हें कांकेर का डीआईजी बनाया है। उनकी जगह पर 2019 बैच के निखिल राखेचा को गरियाबंद का नया एसपी अपाइंट किया है।