IPS Sudhakar Pathare Road Accident: आईपीएस अफसर की सड़क हादसे में मौत…

IPS Sudhakar Pathare Road Accident: आईपीएस अफसर की सड़क हादसे में मौत…

IPS Sudhakar Pathare Road Accident: कर्नूल। महाराष्ट्र कैडर के 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधाकर पठारे का सड़क हादसे में निधन हो गया। वे हैदराबाद ट्रेनिंग के लिए गए थे। वहीं से वह श्री शैलम ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए गए। वापसी में उनकी इनोवा गाड़ी बस से टकरा गई। हादसे में सुधाकर पठारे और उनके रिश्तेदार की मौत हो गई।

महाराष्ट्र कैडर के 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधाकर पराठे मुंबई में डीसीपी के पद पर पदस्थ थे। वे मुंबई पुलिस के पोर्ट जोन के डीसीपी थे। डीएसपी के पद पर पुलिस में भर्ती होने वाले सुधाकर पराठे को आईपीएस अवार्ड हुआ था। वे हैदराबाद पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए गए हुए थे। वहां से वह इनोवा में अपने रिश्तेदार भागवत खोड़के के साथ मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने गए थे। वापसी के वक्त घाट क्षेत्र में पहुंचे तो उनकी गाड़ी पिकेट डिपो की एक आरटीसी बस से जा टकराई। यह हादसा शनिवार दोपहर करीबन 12 बजे नागरकुरनूल जिले के अमराबाद मंडल में नल्लामाला वन क्षेत्र के श्रीशैलम-हैदराबाद नेशनल पर स्थित डोपलपेंटा गांव के पास घाट रोड में हुआ। आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहनों में सवार यात्रियों को गहरी चोट आई।

आईपीएस सुधाकर पराठे के सिर में व उनके रिश्तेदार भागवत खोड़के के पैर में और शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोटें आई। हादसे के बाद दोनों को क्लवाकुर्ती सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। एसपी कर्नूल वैभव गायकवाड़ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पिकेट डिपो की एक आरटीसी बस से आईपीएस की इनोवा वाहन आमने-सामने जा भिड़ी। दुर्घटना में आईपीएस और उनके रिश्तेदार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। यात्रा करने के दौरान दोनों में सीट बेल्ट नहीं पहनी थी। एसपी ने बताया कि डीसीपी सुधाकर पठारे और उनके रिश्तेदार भागवत खोड़के के शवों को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मुंबई पुलिस के माध्यम से परिवार को सूचित किया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

मुंबई पुलिस ने अपने डीसीपी की आकस्मिक मौत के बाद गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मुंबई पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा है कि डीसीपी पठारे एक समर्पित और ईमानदार पुलिस अधिकारी थे। उन्होंने मुंबई पोर्ट जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।। उनके अचानक चले जाने से विभाग में गहरी रिक्तता पैदा हो गई है। हम उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते है और इस कठिन समय में उनके साथ खड़े हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share