IPS Promotion News: नए साल से पहले सरकार का तोहफा, 36 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन, 8 अफसर बने DIG, देखें पूरी लिस्ट

IPS Promotion News: नए साल से पहले सरकार का तोहफा, 36 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन, 8 अफसर बने DIG, देखें पूरी लिस्ट

IPS Promotion News: पटना। बिहार की नीतीश सरकार ने नववर्ष से पहले ही आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति और क्रमोन्नति का तोहफा प्रदान किया है. तीन दर्जन 36 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है. आठ आईपीएस को डीआईजी, जबकि तीन को आईजी रैंक में प्रोन्नति मिली है. इसके अलावा 24 आईपीएस को सलेक्शन ग्रेड ( क्रमोन्नति) भी प्रदान किया गया है.

गृह विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दी है. जारी आदेश के अनुसार, इसमें साल 2007, 2010 और 2012 बैच के आईपीएस शामिल हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित वर्ष 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी गणेश कुमार(IPS Ganesh Kumar) को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कोटि में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है. वे डेपुटेशन खत्म कर जब भी बिहार वापस लौटेंगे तो एडीजी रैंक में ज्वाइन करेंगे। एडीजी का एक पद जितेंद्र सिंह गंगवार के डीजी बनने के बाद से खाली था। इस पद में गणेश कुमार को पदोन्नति देकर एडीजी बनाया गया है. 

3 आईपीएस बने आईजी

2007 बैच के तीन आईपीएस को डीआईजी से आईजी के पद पर प्रमोशन मिला है. जिनमें वर्ष 2007 बैच के आईपीएस दलजीत सिंह(IPS Daljit Singh), आईपीएस रंजीत कुमार(IPS Ranjit Kumar),और आईपीएस विवेक कुमार(IPS Vivek Kumar) को आईजी बनाया गया है. आईपीएस विवेक कुमार मिड करियर प्रशिक्षण में अनिवार्यत: शामिल होने की शर्त पर पदोन्नति दी गई है.

8 को डीआईजी रैंक में प्रमोशन

वहीँ 2011 बैच के गया के एसएसपी आईपीएस आशीष भारती (IPS Ashish Bharti), आईपीएस हर किशोर राय(IPS Har Kishore Rai), स्वप्ना मेश्राम, आईपीएस सत्य प्रकाश(IPS Satya Prakash), आईपीएस राजेंद्र कुमार भील(IPS Rajendra Kumar Bhil),आईपीएस राकेश कुमार(IPS Rakesh Kumar), 2010 बैच के आईपीएस सुधीर कुमार पोरिका(IPS Sudhir Kumar Porika)  और आईपीएस चंदन कुमार कुशवाहा(IPS Chandan Kumar Kushwaha) को डीआईजी बनाया गया है.  24 आईपीएस अधिकारियों को सलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है। जिनमें 2010 बैच के एक वहीं सर्वाधिक 2012 बैच के 23 आईपीएस को क्रमोन्नति दी गई है.

देखें लिस्ट


 

 


 


Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share