IPS Pankaj Chaudhary Demotion: IPS का डिमोशन, दो शादी करने वाले अफसर पर गिरी गाज…जानिए कौन हैं आईपीएस पंकज चौधरी

IPS Pankaj Chaudhary Demotion: राजस्थान से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहाँ पहली बार किसी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी का डिमोशन हुआ है. राजस्थान में सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस पंकज चौधरी (IPS Pankaj Chaudhary) का 3 साल के लिए डिमोशन कर दिया गया है. यह कार्रवाई दो शादियां करने के मामले में हुई है.
अधिकारी का हुआ डिमोशन
जानकारी के मुताबिक़, राजस्थान पुलिस विभाग में सिंघम कहे जाने वाले आईपीएस पंकज चौधरी का 3 साल के लिए डिमोशन किया गया है. लेवल 11 की वेतन श्रृंखला से उन्हें लेवल 10 की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला में डाल दिया गया है. पंकज चौधरी वर्तमान में पुलिस अधीक्षक (कम्युनिटी पुलिसिंग), पुलिस मुख्यालय जयपुर के पद पर कार्यरत हैं. डिमोशन के बाद उनका पदनाम बदलकर ‘पुलिस अधीक्षक (लेवल 10)’ कर दिया गया है. इसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं.
आईपीएस ने की दो शादी
दरअसल, कारवाई दो शादियां करने के मामले में हुई है. आईपीएस पंकज चौधरी पर अपनी मौजूदा पत्नी से तलाक लिए बिना ही दूसरी महिला के साथ पत्नी के रूप में संबंध स्थापित करने और उससे संतान पैदा करने का आरोप है. इस मामले में उन्हें साल 2019 में बर्खास्त भी किया गया था. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार के समय केंद्र सरकार ने आईपीएस पंकज चौधरी को बर्खास्त किया गया था. केंद्र सरकार का तर्क था कि बिना तलाक दूसरी शादी करना अखिल भारतीय सेवा आचरण नियम 1968 के नियम 3-1 का उल्लंघन है. हालाँकि साल 2021 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी बहाली को लेकर आदेश जारी किया था. वहीँ अब उन पर डिमोशन की कार्रवाई हुई है.
पंकज चौधरी ने क्या कहा..
वहीँ, पंकज चौधरी ने उनपर हुई इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी बात रखी है. उन्होंने लिखा, विषय ये नहीं है की प्रमोशन हुआ या डिमोशन हुआ. विषय है माननीय न्यायालयों के आदेशों की जानबूझकर की जाने वाली अवमानना जो दुर्भाग्यपूर्ण है. ये लक्षण व परिपाटी राज्य के लिए घातक है, दुःखद है. सिस्टम से विश्वास टूटता है. निष्पक्षता व न्याय शांति का आधार है. सत्यमेव जयते – जयहिन्द – जयभारत
हर जंग एक क़ीमत माँगती है. ये जंग विशेष है ,संगठित करप्ट और अवसरवादियों से है. चापलूसी और चाटुकारिता के कलियुग में ये जंग आने वाली पीढ़ियों की बेहतरी के लिए है।जो बर्ख़ास्तगी झेल गया उसे ये धूर्त ,अवसरवादी प्रजाति प्रमोशन/डिमोशन से क्या डरायेंगे ?ईश्वर इन्हें सदबुद्धि प्रदान करें.
कौन है आईपीएस पंकज चौधरी
पंकज चौधरी राजस्थान कैडर के 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वे वर्तमान में पुलिस अधीक्षक कम्युनिटी पुलिसिंग, पुलिस मुख्यालय जयपुर के पद पर कार्यरत हैं. आईपीएस पंकज चौधरी राजस्थान के चर्चित अधिकारी है वो अपने निजी और सार्वजनिक दोनों मामलों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. पंकज चौधरी पूर्व में सरकारों और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं पर किये गए टिप्पणियो को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं. वहीँ काम के चलते उन्हें राजस्थान पुलिस विभाग का सिंघम भी कहा जाता है. उनके द्वारा किए गए नवाचारों के लिए राजस्थान पुलिस को डूइंग गुड फ़ॉर भारत अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया जा चूका है. तो आईये जानते हैं उनके बारे में…
राजस्थान कैडर के 2009 बैच के आईपीएस पंकज चौधरी का जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुआ. उन्होंने वाराणसी से हाई स्कूल, इंटरमीडिएट और सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. 2009 में यूपीएससी परीक्षा पास कर राजस्थान कैडर के IPS अधिकारी बनें. आईपीएस पंकज चौधरी को इंटरव्यू में 230 अंक मिले थे. आईपीएस बनने से पहले उन्होंने दो सरकारी और दो प्राइवेट नौकरियां कीं.
कई जिलो में रहे एसपी
आईपीएस पंकज चौधरी कई बड़े जिलो में सेवा दे चुके हैं. उन्होंने राजस्थान के कई जिलों में एसपी के पद पर अपनी सेवाएं दी हैं. वो जैसलमेर, बूंदी, जयपुर, कोटा, बांसवाड़ा जिलों में एसपी रह चुके हैं. आईपीएस पंकज चौधरी वर्तमान में कम्युनिटी पुलिसिंग के एसपी हैं. जबसे वे कम्युनिटी पुलिसिंग के एसपी बने है राजस्थान पुलिस को नई पहचान मिली है. उनके द्वारा किये गए कार्य के चलते राजस्थान पुलिस को डिया सीएसआर एंड ईएसजी की ओर से डूइंग गुड फ़ॉर भारत अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया जा चूका है.
आईपीएस पंकज चौधरी का सबसे ज्यादा अपने निजी मामलों के चलते चर्चा में आये हैं. जिसके चलते उन्हें बर्खास्ती की भी कार्रवाई झेलनी पड़ी है.