IPS Harshvardhan Death News: IPS हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत, पहली पोस्टिंग पर जॉइन करने जा रहे थे हासन, CM ने जताया शोक

IPS Harshvardhan Death News: कर्नाटक के हासन जिले से एक बुरी खबर सामने आ रही है. 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन(IPS officer Harshvardhan) की सड़क हादसे में मौत हो गयी है. आईपीएस हर्षवर्धन अपना पहला कार्यभार संभालने के लिए मैसूर से हासन जिला जा रहे थे. इसी दौरान यह दुर्घटना हो गयी है.
मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने जताया दुःख
आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की निधन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने लिखा, हसन-मैसूर राजमार्ग की किट्टाने सीमा के पास एक भीषण दुर्घटना में परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारी हर्षबर्धन की मृत्यु के बारे में सुनकर दुख हुआ. यह बहुत दुखद है कि जब वह आईपीएस अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने जा रहे थे तो ऐसी दुर्घटना हुई है. जब वर्षों की मेहनत रंग ला रही थी तो ऐसा नहीं होना चाहिए था. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हर्षबर्धन की आत्मा को शांति मिले. मृतक के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.