Instagram New Features: इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए खुशखबरी: DM में हुआ शानदार बदलाव! अब और भी होगा चलाना मजेदार…

Instagram New Features: इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए खुशखबरी: DM में हुआ शानदार बदलाव! अब और भी होगा चलाना मजेदार…

Instagram New Features: नईदिल्ली। अब इंस्टाग्राम पर आप किसी को भेजे जाने वाले मैसेज को एक महीने पहले शेड्यूल कर सकेंगे। पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने गुरुवार को एप के लिए कुछ नए फीचर्स को लॉन्च किया है। इसमें मैसेज शेड्यूलिंग, मैसेज ट्रांसलेशन, म्यूजिक शेयरिंग, पिन्ड कंटेंट और ग्रुप चैट QR कोड शामिल हैं। आइए एक-एक कर जानते हैं इंस्टाग्राम के ये नए फीचर्स कैसे काम करेंगे।

मौजूदा समय में इंस्टाग्राम पर आपको मैसेज को शेड्यूल करने का ऑप्शन नहीं मिलता है। हालांकि, नए अपडेट में आप 29 दिन पहले मैसेज शेड्यूल कर पाएंगे। इसके अलावा आप रिमाइंडर भी शेड्यूल कर पाएंगे। मैसेज को शेड्यूल करने के लिए आपको पहले टाइप करना होगा। इसके बाद Send बटन को टैप एंड होल्ड करने से मैसेज को डेट और टाइम डालकर शेड्यूल करने का ऑप्शन दिखने लगेगा।

अब आप इंस्टाग्राम के DM में ही मैसेज को ट्रांसलेट करने का ऑप्शन पाएंगे। मैसेज को भेजने के पहले आप उसे ट्रांसलेट कर सकते हैं और रिसिव्ड मैसेज को भी अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर पढ़ सकते हैं।

मौजूदा समय में आपको इंस्टाग्राम पर म्यूजिक शेयर करने के लिए चैट लीव करना पड़ता है। लेकिन नए अपडेट में चैट बॉक्स के अंदर ही म्यूजिक शेयर करने का ऑप्शन दे दिया गया है, जिससे आपको चैट लीव करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप किसी गाने का 30 सकेंड का म्यूजिक प्रीव्यू शेयर कर सकते हैं।

पिछले साल इंस्टाग्राम ने DM इनबॉक्स में तीन चैट थ्रेड तक को पिन करने का ऑप्शन दिया था, ताकि महत्वपूर्ण चैट्स को खोजने में आसानी हो। अब नए अपडेट में आप चैट के अंदर किसी खास मैसेज को भी पिन या अन-पिन कर सकते हैं। आप किसी कन्वर्सेशन में तीन मैसेज तक को पिन कर सकते हैं।

नए अपडेट में आप हर ग्रुप चैट का पर्सनलाइज्ड क्यूआर कोड शेयर कर सकते हैं। इससे नए लोगों को आपके ग्रुप में जुड़ेने में आसानी होगी। ग्रुप चैट का एडमिन किसी भी समय QR कोड को रीफ्रेश कर सकता है, जिससे आपके ग्रुप चैट को यह नियंत्रण मिल जाता है कि कौन शामिल हो सकता है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share