Instagram बंद कर रहा है अपना यह खास फीचर, लॉन्च के एक साल के भीतर ही हुआ फ्लॉप

Instagram बंद कर रहा है अपना यह खास फीचर, लॉन्च के एक साल के भीतर ही हुआ फ्लॉप

Instagram Discontinues Content Notes Feature for Posts and Reels: Instagram अपने यूजर्स के लिए एक जरूरी फीचर को हटाने की तैयारी कर रहा है। यह फीचर, जिसे कंपनी ने प्लेटफॉर्म को और भी मजेदार और सामाजिक बनाने के उद्देश्य से पिछले साल यानी 2024 में ही लॉन्च किया था, अब जल्द ही ऐप से गायब हो जाएगा। इस फीचर का नाम ‘कंटेंट नोट्स’ है, जो यूजर्स को अपनी पोस्ट, फोटो और रील्स पर छोटे-छोटे नोट्स जोड़ने की सुविधा देता था। यह नोट्स कुछ समय के लिए ही दिखाई देते थे और केवल उन्हीं लोगों को दिखते थे जिन्हें पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने फॉलो किया होता था।


लेकिन अब खबर है कि इस फीचर को Instagram इस्तेमाल करने वाले लोगों ने उतना पसंद नहीं किया, जिसकी वजह से कंपनी इसे बंद करने का फैसला ले रही है। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में विस्तार से।


कम इस्तेमाल होने के कारण बंद होगा ‘कंटेंट नोट्स’


Instagram के हेड एडम मोसेरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि ‘कंटेंट नोट्स’ फीचर को बंद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोस्ट और रील्स पर दिखने वाले यह नोट्स तीन दिन तक ही रहते थे। पिछले साल जुलाई 2024 में जब इसे शुरू किया गया था, तब Instagram का लक्ष्य था कि प्लेटफॉर्म पर लोगों का अनुभव और भी अच्छा हो, लेकिन असल में इसे यूजर्स का ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला।

डायरेक्ट मैसेज में जारी रह सकता है फीचर


हालांकि, पोस्ट और रील्स से हटाने के बाद भी यह उम्मीद है कि यह फीचर Instagram के डायरेक्ट मैसेज (DM) के लिए उपलब्ध रहेगा। लेकिन आने वाले कुछ दिनों और हफ्तों में यह फीचर पोस्ट और रील्स से पूरी तरह से हट जाएगा। इसका मतलब है कि जो भी यूजर्स पहले इस फीचर का इस्तेमाल करते थे, वे अब इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे।


यूजर्स अनुभव को सरल बनाने पर ज़ोर


कंपनी के हेड ने इस बात पर जोर दिया है कि Instagram उन फीचर्स को बंद करने के लिए हमेशा तैयार रहता है जिन्हें ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल नहीं करते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि यूजर्स का अनुभव आसान बना रहे और ऐप ज्यादा जटिल न लगे।
Instagram का कहना है कि वह अपने दोस्तों के बीच बातचीत को और भी बेहतर बनाने के नए-नए तरीके खोजता रहेगा। कंपनी के अधिकारियों ने यह भी कहा कि भविष्य में और भी नए फीचर्स आएंगे, लेकिन कुछ पुराने फीचर्स को बंद भी किया जाएगा।


X की तरह ‘कम्युनिटी नोट्स’ की होगी टेस्टिंग


इसके अलावा, Instagram और इसकी पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म जल्द ही कम्युनिटी नोट्स की टेस्टिंग शुरू करने वाली हैं। यह कदम कंपनी ने जनवरी में थर्ड-पार्टी फैक्ट चेकिंग प्रोग्राम को बंद करने के बाद उठाया है। इस नए बदलाव के साथ, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) की तरह अब Instagram भी क्राउड-सोर्स्ड कम्युनिटी नोट्स का तरीका अपनाने जा रहा है। इससे Instagram की कम्युनिटी के सदस्य Facebook, Instagram और Threads पर मौजूद कंटेंट के लिए नोट्स लिख सकेंगे और उन्हें रेट कर सकेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि Instagram का यह नया तरीका यूजर्स को कितना पसंद आता है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share