CGPSC SCAM: हाईकोर्ट की शरण में उद्योगपति गोयल: CGPSC भर्ती फर्जीवाड़ा में जेल में बंद गोयल ने दायर की जमानत याचिका

CGPSC SCAM: हाईकोर्ट की शरण में उद्योगपति गोयल: CGPSC भर्ती फर्जीवाड़ा में जेल में बंद गोयल ने दायर की जमानत याचिका

CGPSC SCAM: बिलासपुर। सीजीपीएससी 2021 में भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा के आरोप में सीबीआई ने उद्योगपति श्रवण गोयल की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार किया है। उद्योगपति गोयल जेल में बंद है। गोयल ने अपने अधिवक्ता अंकित सिंघल के जरिए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत की मांग की है।

उद्योगपति गोयल के जमानत याचिका पर जस्टिस बीडी गुरु के सिंगल बेंच में सुनवाई हुई। सीबीआई की ओर से सीनियर एडवोकेट बी गोपाकुमार कोर्ट में पेश हुए। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता की तबियत ठीक नहीं है। स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला देते हुए अधिवक्ता ने अंतरिम जमानत की मांग की है। इस दौरान सीबीआई ने जवाब पेश करने के लिए समय की मांग की। सीबीआई के अधिवक्ता के अनुरोध को स्वीकार करते हुए हाई कोर्ट ने जवाब पेश करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है।

ये है मामला

सीजीपीएससी 2021 की भर्ती में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री व भाजपा नेता ननकीराम कंवर ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जनहित याचिका दायर की थी। दायर याचिका में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के नेताओं व अफसरों के बेटे,बेटियों व रिश्तेदारों को गलत तरीके से सलेक्ट करने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने व सूची को निरस्त करने की मांग की थी। इसी सूची में उद्योगपति श्रवण गोयल की बेटी व दामाद का नाम भी शामिल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य शासन ने गड़बड़ी की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share