भारतीय वुमन ब्लाइंड फुटबॉल टीम पहुंची IBSA वर्ल्ड गेम्स के सेमी-फाइनल में

भारतीय वुमन ब्लाइंड फुटबॉल टीम पहुंची IBSA वर्ल्ड गेम्स के सेमी-फाइनल में

इंग्लैंड के बर्मिंघम  में चल रही IBSA वर्ल्ड गेम्स २०२३ में भारतीय टीम ने सेमी-फाइनल में जगह बना ली है| आज भारतीय वुमेन फूटबाल टीम का तीसरा लीग का अंतिम मैच जर्मनी की टीम के साथ था| भारतीय टीम ने जर्मनी के साथ मैच ड्रा में ख़त्म हुआ | इसी के साथ भारत में ख़ुशी की लहार दौड़ गई है| उत्तराखंड से अक्षरा और शेफाली टीम में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं|

इसी के साथ स्वीडन की टीम ने भी सेमी-फाइनल में अपनी जगह बना ली है| उनका मैच इंग्लैंड की टीम के साथ था |  इस मैच में भी हमें ड्रा ही देखने को मिला|

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share