IND vs SA T20 World Cup Final 2024: भारत की पारी हुई समाप्त, दक्षिण अफ्रीका दिया इतने रनों का लक्ष्य, विराट-अक्षर ने संभाला जगह…

IND vs SA T20 World Cup Final 2024: भारत की पारी हुई समाप्त, दक्षिण अफ्रीका दिया इतने रनों का लक्ष्य, विराट-अक्षर ने संभाला जगह…

IND vs SA T20 World Cup Final 2024: नईदिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच शनिवार को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

दरअसल, 20वें ओवर में 9 रन आए और दो विकेट गिरे. टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। भारत के लिए विराट कोहली ने 59 गेंद में 76 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और दो छक्के निकले। वहीं अक्षर पटेल ने 31 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की बदौलत 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। अंत में शिवम दुबे भी चमके। उन्होंने 16 गेंद में 3 चौके और एक छक्के के साथ 27 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्टजे और केशव महाराज ने दो-दो विकेट झटके। 

बता दें कि, 19वें ओवर में विराट कोहली ने मार्को यानसेन को आड़े हाथों लिया। हालांकि, पहली गेंद पर वह आउट हो गए थे, लेकिन यानसेन ने वो नो बॉल कर दी थी। फिर विराट ने एक चौका लगाया, एक डबल लिया, और एक छक्का जड़ा. हालांकि, पांचवीं गेंद पर कोहली आउट हो गए. विराट ने 59 गेंद में 76 रन बनाए।

IND vs SA Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share