IND vs PAK Video: पाकिस्तान में गूंजा भारत का राष्ट्रगान, दुनिया के सामने PAK का उड़ा मजाक, देखिए वीडियो…

IND vs PAK Video: पाकिस्तान में गूंजा भारत का राष्ट्रगान, दुनिया के सामने PAK का उड़ा मजाक, देखिए वीडियो…

IND vs PAK Video: नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक पाकिस्तान में बड़ा मुकाबला खेला गया। लेकिन इस मैच के शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तान के लाहौर की गद्दाफी स्टेडियम में एक बड़ा ब्लंडर हो गया। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान की जगह भारतीय राष्ट्रगान बज गया। वही इस घटना के होते ही पर पाकिस्तान में बवाल मच गया। अब वही सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की जगह आयोजकों ने भारत का राष्ट्रगान बजा दिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राष्ट्रगान का बजाना बेहद अहम होता है, क्योंकि यह एक देश के सम्मान और पहचान से जुड़ा होता है। इस गलती के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी की काफी आलोचना हो रही है। फैंस लगातार पाकिस्तान को ट्रोल करने का काम कर रहे हैं। आयोजकों ने ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की जगह भारत का राष्ट्रगान बजा दिया। इससे पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे लेकर काफी मजाक उड़ाया है और गुस्सा भी जाहिर किया है। चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में आयोजकों को इस तरह की गलतियों से बचने के लिए और ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। बता दें कि इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर है। यहां देखिए वीडियो…

बता दें कि, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है। चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है। उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं। जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है। सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी। इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है। तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दोनों टीमें 

इंग्लैंड:- फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया:- ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपकर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम जैंपा, स्पेंसर जॉनसन।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share