IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के पांच टेस्ट मैचों का शेड्यूल हुआ जारी, संन्यास लिए ये स्टार खिलाड़ी होगे टीम इंडिया के कप्तान!…

IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के पांच टेस्ट मैचों का शेड्यूल हुआ जारी, संन्यास लिए ये स्टार खिलाड़ी होगे टीम इंडिया के कप्तान!…

IND Vs ENG: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है। टीम इंडिया जून 2025 में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। बीसीसीआई द्वारा शेड्यूल के साथ जारी की गई रोहित शर्मा की फोटो से संकेत मिलता है कि वे इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि रोहित शर्मा अगले साल भी टीम की बागडोर संभालने के लिए तैयार हैं।

भारत का इंग्लैंड दौरा 2025 का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 20 जून – 24 जून, लीड्स
  • दूसरा टेस्ट: 2 जुलाई – 6 जुलाई, बर्मिंघम
  • तीसरा टेस्ट: 10 जुलाई – 14 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन
  • चौथा टेस्ट: 23 जुलाई – 27 जुलाई, मैनचेस्टर
  • पांचवा टेस्ट: 31 जुलाई – 4 अगस्त, ओवल, लंदन

इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया डेढ़ महीने तक इंग्लैंड में रहेगी। उम्मीद की जा रही है कि रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल भी टीम का हिस्सा होंगे। यदि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट होते हैं, तो उनकी जगह भी तय मानी जा रही है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को भी इस दौरे पर मौका मिल सकता है।

इस साल भारत के मुकाबले

इस साल भी टीम इंडिया को कई मुकाबलों में हिस्सा लेना है। भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी आयोजित होगी। इसके अलावा, भारत का सामना न्यूजीलैंड से भी होगा। न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी और दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share