Ind vs Eng 3rd Test: 319 रन पर सिमटी इंग्लैंड की पारी, भारत को 126 रनों की बढ़त, सिराज ने 4 विकेट झटके

Ind vs Eng 3rd Test: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने राजकोट टेस्ट में अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 319 रन बनाए। मेहमान टीम से बेन डकेट ने सर्वाधिक 153 रन बनाए, जबकि भारत से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। पहली पारी के आधार पर इंग्लिश टीम 126 रन से पीछे रह गई। बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। आइए इंग्लैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।
कल के स्कोर 207/2 से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम को मैच के तीसरे दिन जो रूट (18) के रूप में आज पहला झटका लगा। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो अपना खाता भी नहीं खोल सके। कल शतक लगा चुके डकेट आज 153 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स (41) ने कुछ देर टिककर बल्लेबाजी की। हालांकि, निरंतर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम दूसरे सत्र के दौरान सिमट गई।
यह पहला मौका है, जब किसी बल्लेबाज ने राजकोट के मैदान पर 150 रन का आंकड़ा पार किया है। इस शतक के साथ ही डकेट इस मैदान पर विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि कोहली ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 139 रन बनाए थे। इस मैदान पर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर पृथ्वी शॉ (134 रन बनाम वेस्टइंडीज, 2018) के नाम पर है।
डकेट ने 139 गेंदों में अपने 150 रन का आंकड़ा छूआ। वह साल 2000 के बाद से मेजबान भारत के विरुद्ध सबसे तेज 150 रन (गेंदों के मामले में) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने केविन पीटरसन का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 201 गेंदों में अपने 150 रन (मुंबई में, 2012) पूरे किए थे। इस सूची में अन्य बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक (209 गेंद, 2005) और इंग्लैंड के ओली पोप (212 गेंद, 2024) हैं।
सिराज ने भारत में किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
सिराज ने 21.1 ओवर में 84 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए। यह उनका भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हो गया। मैच के दूसरे दिन ओली पोप (39) का शिकार करने वाले सिराज ने तीसरे दिन बेन फॉक्स (13), रेहान अहमद (6) और जेम्स एंडरसन (1) के विकेट चटकाए। सिराज के अलावा कुलदीप और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए। इस टेस्ट से व्यक्तिगत कारणों से हट चुके अश्विन के खाते में 1 विकेट रहा।
जडेजा ने पूरे किए अपने 500 प्रथम श्रेणी विकेट
जडेजा ने विपक्षी कप्तान स्टोक्स को आउट करते हुए अपने प्रथम श्रेणी करियर के 500 विकेट पूरे किए। अपने प्रथम श्रेणी करियर के 125वें मैच में उन्होंने लगभग 23 की औसत के साथ 500 विकेट पूरे किए। इस बीच जडेजा ने घरेलू टेस्ट में भी अपने 200 विकेट पूरे किए। उन्होंने अब तक भारत में 42 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 21.08 की औसत के साथ 201 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।