IND vs BAN Champions Trophy 2025: बांग्लादेश को लगा पांचवां झटका, टीम इंडिया के खिलाड़ियों का तूफानी रफ़्तार, देखिए आब तक Live Score

IND vs BAN Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट का ‘पावरहाउस’ भारत आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ कर रहा है। मैच टॉस जीतकर पहले बांग्लादेश बैटिंग कर रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ साल में आईसीसी प्रतियोगिताओं में उम्दा प्रदर्शन किया है।
बांग्लादेश को लगा पहला झटका
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार को आउट कर बांग्लादेश को पहले ही ओवर में झटका दे दिया है। सौम्य सरकार लगातार शमी की गेंद पर संघर्ष कर रहे थे और आखिरकार पहले ओवर की अंतिम गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे। सौम्य खाता भी नहीं खोल सके।
भारत को मिली दूसरी सफलता
हर्षित राणा ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को आउट कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही है। बांग्लादेश ने महज दो रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं। सौम्य सरकार की तरह शांतो भी खाता खोले बिना पवेलियन लौटे हैं।
तंजिद ने बांग्लादेश की पारी को संभाला
सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन ने शुरुआती झटकों के बाद बांग्लादेश को संभाला। भारत ने बांग्लादेश को शुरुआत में दो झटके दिए थे, लेकिन तंजिद ने कुछ अच्छे शॉट खेले जिससे बांग्लादेश की पारी संभली। बांग्लादेश ने छह ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 26 रन बनाए।
शमी को मिली दूसरी सफलता
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मेहदी हसन मिराज को आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया। यह शमी का इस मैच का दूसरा विकेट है। शमी की गेंद मेहदी का बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की ओर गई और शुभमन गिल ने कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया। मेहदी 10 गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर फिलहाल तंजिद के साथ तौहीद ह्रदोय मौजूद हैं।
अक्षर पटेल को मिली सफलता
बांग्लादेश को चौथा झटका अक्षर पटेल ने दिया। उन्होंने तंजीद हसन को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। सलामी बल्लेबाज 25 रन बनाकर आउट हुए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मुशफिकुर रहीम उतरे हैं।
पांचवां विकेट गिरा
बांग्लादेश को पांचवां झटका भी अक्षर पटेल ने दिया। उन्होंने नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर मुशफिकर रहीम को अपना शिकार बनाया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अब अक्षर हैट्रिक पर हैं।
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान






