Income Tax Budget 2025: कर्मचारी नेता बोले, हमने कल्पना नहीं की थी, इंकम टैक्स में ऐतिहासिक छूट मिल जाएगी, पढ़िये किसने क्या कहा..

Income Tax Budget 2025: कर्मचारी नेता बोले, हमने कल्पना नहीं की थी,  इंकम टैक्स में ऐतिहासिक छूट मिल जाएगी, पढ़िये किसने क्या कहा..

Income Tax Budget 2025: रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोरारजी भाई देसाई के बाद सबसे अधिक बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री बन गई, इसके अलावा कर्मचारियों को ऐतिहासिक सौगात देने वाले वित्त मंत्री में उनका नाम दर्ज हो गया। सीतारमण ने टैक्स में छूट दिया है, उसका व्यापार जगत से लेकर कर्मचारियों में भारी स्वागत किया जा रहा है।

दरअसल, टैक्स की मार सबसे अधिक कर्मचारियों, अधिकारियों को पड़ती है। सारे कर्मचारी इंकम टैक्स की कटौती से हलाकान रहते थे। खासकर वित्तीय वर्ष के आखिरी महीनों में उनका बजट गड़बड़ जाता था। मगर नरेंद्र मोदी सरकार ने उन्हें कल्पना से कहीं अधिक दे दिया।

एनपीजी न्यूज ने बजट के बाद कई कर्मचारियों, अधिकारियों से बात की…इसमें सबने एक सूर से कहा कि बजट में टैक्स की छूट हैरान करने वाला है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी, अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल वर्मा ने कहा कि इतनी छूट की किसी कर्मचारी ने कल्पना नहीं की थी। उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री के बजट का स्वागत करते हुए कहा कि इससे कर्मचारी, अधिकारी जगत का भला होगा।

छत्तीसगढ़ पंजीयन, मुद्रांक अधिकारी, कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास ने इंकम टैक्स में छूट को ऐतिहासिक बताते हुए स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज बजट में मध्य वर्ग को 12 लाख रुपए तक और वेतनभोगी को 12 लाख 75 हजार तक छूट दी गई है। इससे मध्यम वर्ग का एक बड़ा हिस्सा टैक्स संबंधी जटिलताओं से मुक्त हो जाएगा। वेतनभोगी वर्ग की हमेशा से शिकायत की उनकी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा टैक्स के रुप में चला जाता है तथा कारोबारियों की तरह किसी प्रकार का कटौती नहीं मिल पाता।

वीरेंद्र श्रीवास ने कहा कि वेतनभोगियों की बरसों से जारी यह चिंता और शिकायत दोनों दूर कर दी गई है। इससे मध्यम वर्ग और वेतनभोगी वर्ग से जो बचत होगा, उसका भारत के उपभोग आधारित अर्थव्यवस्था में अहम योगदान होगा। उन्होंने कहा कि वेतनभोगी वर्ग सिर पर छत के लिए होम लोन पर निर्भर करता है। इस बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री ने होम लोन पर आयकर कटौती दो लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया है। इससे भी वेतनभोगी वर्ग को बहुत लाभ होगा और लगभग 18 लाख रुपए तक आय टैक्स दायित्व से मुक्त हो जाएगा।

सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक विवेक दुबे ने भी आम बजट में कर्मचारियों को टैक्स में दी गई राहत का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे कर्मचारियों, शिक्षकों की स्थिति में काफी सुधार आएगा। 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share