CG Election 2025: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भी कमल की बहार: 127 में से 85 सीटों पर मिली जीत, 12 पर समर्थित प्रत्‍याशी जीतें

CG Election 2025: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भी कमल की बहार: 127 में से 85 सीटों पर मिली जीत, 12 पर समर्थित प्रत्‍याशी जीतें

CG Election 2025: रायपुर। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 फरवरी को मतदान हुआ। कुल 127 स्‍थानों पर हुए चुनाव में बीजेपी और पार्टी समर्थितों ने 97 स्‍थानों पर जीत दर्ज की है। इसमें बीजेपी ने अकेले 85 और 12 स्‍थानों पर पार्टी के समर्थित प्रत्‍याशी जीते हैं।

दूसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस ने 21और तीन निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और कम्‍युनिस्‍ट पार्टी एक-एक स्‍थान पर जीत दर्ज कर पाई है। अभी चार स्‍थानों का परिणाम आना शेष है। इससे पहले हुए पहले चरण के चुनाव में 160 में से 125 सीटों पर बीजेपी ने जीत का दावा किया था।

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव में भी बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। राज्‍य के सभी 10 निकायों में मेयर का चुनाव बीजेपी जीती है। नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी पार्टी के ज्‍यादा प्रत्‍याशी जीतें हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share