MP Teacher EOW Raid: करोड़पति टीचर: EOW के छापे में शिक्षक के घर से निकला कुबेर का खजाना, देख अफसर भी रह गए हैरान…

MP Teacher EOW Raid: करोड़पति टीचर: EOW के छापे में शिक्षक के घर से निकला कुबेर का खजाना, देख अफसर भी रह गए हैरान…

MP Teacher EOW Raid: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में ईओडब्ल्यू की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सरकारी शिक्षक के निवास पर छापा मारा है. छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति मिली है.  

जानकारी के मुताबिक़, कैडर गांव के प्राथमिक विद्यालय में वर्ग तीन के सरकारी शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत ईओडब्ल्यू में दर्ज कराई गई थी. इसी शिकायत पर ईओडब्ल्यू ने बुधवार , 5 फरवरी को सरकारी शिक्षक के घर में छापा मारा. ईओडब्ल्यू ग्वालियर के निरीक्षक जय सिंह यादव ने टीम के साथ उनके घर पर पहुंची. टीम टीचर के बैंक खातों, संपत्ति के दस्तावेज और अन्य वित्तिय लेन-देन के कागजातों की जांच की जा रही है. 

मिली जानकारी के मुताबिक़, छापेमारी में शासकीय शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया और उनके परिजन के नाम पर  8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है. जिनमें दुकानें, घर, कार, सोना-चांदी, ट्रक-ट्रैक्टर और भी अन्य चीजें शामिल हैं. शिक्षक के यहाँ से 371 ग्राम सोना और 2 किलो 826 ग्राम चांदी मिली है जिसकी कीमत चार से पांच लाख है. वही, नगद 4 लाख 71 हजार रूपए, छापेमारी में 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है. इसके आलावा 44 भू अधिकार पुस्तिकाएं और 12 बैंक खातों की पासबुक मिली हैं. 

बता दें, सरकारी शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया कांग्रेस के कद्दावर नेता केपी सिंह कक्काजू के करीबी माने जाते हैं. शिक्षक सुरेश सिंह टीचर बनने से पहले राशन की दुकान चलाते थे. साथ ही जमीनों के धंधे से भी जुड़े रहे हैं. मूल रूप से वो भिंड के रहने वाले हैं, बाद में भौंती में आकर रहने लगे. सुरेश सिंह के खिलाफ हरिजन एक्ट सहित कई एफआईआर दर्ज हैं. . सुरेश सिंह ने भौंती थाना की जमीन को अपना बता कर कब्जा कर लिया था. उन्होंने कोर्ट में दावा भी किया था. एक महीने पहले ही सुरेश कोर्ट से केस हार गए. फ़िलहाल मामले में जांच प्रक्रिया जारी है. हालाँकि अभी ईओडब्ल्यू की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share