Looteri Dulhan: CG में लुटेरी दुल्हन, मां के साथ मिलकर की पांच शादी, फिर झूठे केस में फंसा देने की धमकी देकर करने लगी वसूली…

Looteri Dulhan: CG में लुटेरी दुल्हन, मां के साथ मिलकर की पांच शादी, फिर झूठे केस में फंसा देने की धमकी देकर करने लगी वसूली…

Looteri Dulhan: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लुटेरी दुल्हन का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। महिला ने एक नहीं बल्कि पांच-पांच शादी की। इतना ही नहीं लुटेरी दुल्हन ने पीड़ितों को झूठे केस में फंसाने के नाम पर उन्हें ब्लैकमेल किया और उनसे वसूली भी की। पांचवे पति को जब पत्नी की सच्चाई पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने लुटेरी महिला को सबक सिखाने के लिए इसकी शिकायत कोर्ट में की। कोर्ट के आदेश पर अब लुटेरी दुल्हन और उसकी मां के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल, ये पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है। बोरियाकला निवासी डाकेश्वर देवांगन की आरंग निवासी पूजा देवांगन उर्फ गिताजंली से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पूजा अपने मायके में रहने लगी थी। पति जब उसे लाने के लिए जाता था तो वो उसे झूठे केस में फंसा देने की धमकी देकर वापस भेज देती थी।

पत्नी के इस व्यवहार पर पति को आशंका हुई और उसने पत्नी के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। इसी बीच उसकी मुलाकात पुरूषोत्तम देवांगन से हुई। पुरूषोत्तम ने डाकेश्वर को बताया कि पूजा से उसकी शादी 15 जनवरी 2016 को संजय नगर टिकरापारा के आर्य सामाज के मंदिर में हुई थी। पूजा ने ऐसे ही चार से पांच शादी की है और किसी भी उसने तलाक नहीं लिया है।

इस जानकारी के बाद डाकेश्वर ने कोर्ट मे परिवारवाद दायर किया। कोर्ट के आदेश पर मुजगहन थाने में अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

शिकायत में डकेश्वर ने शादी के बाद उसने परिवार के अन्य सदस्यों के सोने के जेवर बैंक के लाॅकर में रखे थे। पूजा को जब इसकी जानकारी हुई तो बैंक जाकर उसने लाॅकर में रखे जेवर निकालकर अपनी मां को दे दिया। इसके बाद पैसों की मांग करने लगी। पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसा देने की धमकी देती थी। पूजा ने ऐसे ही कई लोगों से शादी कर उन्हें भी ब्लैकमेल किया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share