38th National Games: तलवारबाजी में छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी ने जीता पदक, प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष एस प्रकाश ने दी शुभकामनाएं…

38th National Games: तलवारबाजी में छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी ने जीता पदक,  प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष एस प्रकाश ने दी शुभकामनाएं…

38th National Games: भिलाई। हलद्वानी उत्तराखण्ड में 9 फरवरी से 13 फ़रवरी तक आयोजित फेंसिंग तलवारबाजी में छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग़ की तलवारबाजी बालिका खिलाड़ी पदक जीतने के लिए कमर कस ली है, भिलाई में आयोजित 15 जनवरी से 5 फ़रवरी तक आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर में शामिल महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का कार्य राष्ट्रीय कोच (NIS) जानसन सोलोमन एवं मोहनीश वर्मा कर रहें 38 वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ की तलवारबाजी खिलाड़ी फॉयल (FOIL), एपी (EPEE), एवं सेबर (SABER) इवेंट में प्रदर्शन कर राज्य के लिए पदक जीतने को तत्पर हैं।

छत्तीसगढ़ की तलवारबाजी टीम में फॉयल इवेंट में अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी नेताम सिस्टर दिव्यांशु एवं दीपांशी के साथ माया साहू एवं भारती साहू।

एपी इवेंट में गोवा में रज़त पदक दिलाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय पदक जीतने वाली रीबा बैनी एवं रूपाली साहू के साथ मोनिका साहू और रश्मान कौर टीम के अन्य सदस्य हैं।

सेबर इवेंट में अंतर्राष्ट्रीय तलवाबाज वेदिका कौशिक,मोना पटेल, वेदिका खुशी एवं मर्लिन मैथ्यू शामिल है।

राज्य के शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतने की प्रबल संभावना हैं।

इसके पहले गुजरात में हुए नेशनल गेम्स में हमारे पुरुष वर्ग में कुल 12 पदक थे जिसमें 4 रजत पदक एवं 8 कांस्य पदक थे ,गोवा में आयोजित नेशनल गेम्स में राज्य के हाथ बालिका वर्ग में 4 रजत पदक मिला था।

टीम के मैनेजर अखिलेश दुबे हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share