IITian Baba: IIT से इंजीनियरिंग, लाखों का पैकेज… कौन है IITian बाबा, जीवन नहीं समझ आया तो नौकरी छोड़ बन गए साधु
IITian Baba: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव महाकुंभ मेला चल रहा है. इस महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयाग राज पहुंचे हैं. त्रिवेणी संगम तट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. संगम तट पर लाखों साधु-संतों का जमावड़ा लगा हुआ है. जिनसे मिलने लोग पहुंच रहे हैं. इन्हीं में से एक बाबा हैं खूब चर्चे में हैं. आईआईटीयन बाबा के नाम से मशहूर संत खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी आईआईटीयन बाबा के वीडियो वायरल हो रहे हैं. तो आईये जानते हैं कौन है आईआईटीयन बाबा..
कौन है आईआईटीयन बाबा
आईआईटीयन बाबा का असली नाम अभय सिंह है. वे मसानी गोरख बाबा के नाम से भी जाने जाते हैं ‘आईआईटीयन बाबा’ उर्फ़ अभय सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. IIT मुंबई में 4 साल पढ़ाई करने के बाद उनका मन बदल गया और उन्हें फोटोग्राफी में रुचि आ गयी. इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए उन्हें डिग्री की आवश्यकता थी.
जीवन की खोज के लिए जुड़े अध्यात्म से
जिसके लिए अभय सिंह आर्ट्स ऑफ़ डिजाइन में मास्टर्स की. आर्ट्स में मास्टर्स करने के बाद फोटोग्राफी शुरू की. इस दौरान उन्होंने ने 1 साल तक फिजिक्स की कोचिंग भी पढ़ाई. लेकिन उनका फोटोग्राफी में भी मन नहीं लगा. इसके बाद जीवन का अर्थ तलाशने के लिए ही अध्यात्म का मार्ग अपनाया है. बाबा का मानना है जीवन का मूल्य ज्ञान और शांति की खोज है. न की केवल भौतिक सुख.
बाबा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे एक पत्रकार बाबा से पूछा,” आप इतना हँसते क्यूँ हैं ? इस पर बाबा में जवाब दिया,” क्या पता किस पल मौत आ जाए इसलिए हँसता रहता हूँ. ” इस वीडियो पर यूज़र के तरह तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं, एक यूज़र ने लिखा, “पहली बार किसी IIT बॉम्बे पास बाबा देखा जिनके पास ज्ञान और अध्यात्म दोनों का खजाना हो. एक यूज़र ने लिखा, “महाकुंभ में मिलिए आईआईटियन बाबा से, जिन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की लेकिन अध्यात्म के लिए सब कुछ छोड़ दिया। इसी बीच अनपढ़ वामपंथी और सेक्युलर सनातनियों का मजाक उड़ाते हैं.