Mathura PCS Officer Arrested: काम करवाना है तो 70 हजार दे दो… रिश्वत लेते पकड़ाई महिला PCS अधिकारी, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Mathura PCS Officer Arrested: काम करवाना है तो 70 हजार दे दो… रिश्वत लेते पकड़ाई महिला PCS अधिकारी, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Mathura PCS Officer Arrested: उत्तर प्रदेश के मथुरा में आई विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. लखनऊ की एंटी करप्शन टीम ने मथुरा की एक महिला पीसीएस अधिकारी को 70 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, मथुरा की जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) और पीसीएस अधिकारी किरण चौधरी के खिलाफ एक ग्राम प्रधान ने विजिलेंस टीम से शिकायत की थी. शिकायतकर्ता ने लखनऊ में जाकर मथुरा में तैनात डीपीआरओ किरण चौधरी के रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत मे बताया गया था कि अधिकारी किरण चौधरी काम करने के बदले में 70 हजार रुपये की रिश्वत मांग रही थीं. 

शिकायत के बाद विजिलेंस टीम ने पीसीएस अधिकारी किरण चौधरी को पकड़ने का प्लान बनाया. जिसके बाद मंगलवार को टीम किरण चौधरी के इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित आवास पर टीम पहुंची. टीम ने डीपीआरओ किरण चौधरी के निजी आवास के पास जाल बिछा दिया. विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई से पहले उनकी आवास को घेर रखा था. और शिकायतकर्ता को 70 हज़ार रुपए देकर उनके घर भेजा. फिर जैसे ही डीपीआरओ किरण चौधरी ने शिकायतकर्ता से 70 हज़ार रुपए लिए टीम ने उसे  रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. 

टीम ने किरण चौधरी के आवास की तलाशी ली जहाँ तो लाखों रुपये नगदी भी मिली. डीपीआरओ किरण चौधरी को पकड़ने के बाद टीम किरण चौधरी के विकास भवन स्थित कार्यालय पहुंची. जहाँ कुछ दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. विजिलेंस टीम किरण चौधरी को टीम अपने साथ लखनऊ ले गई है. विजिलेंस विभाग अब मामले की आगे की जांच में जुटा हुआ है. महिला पीसीएस अधिकारी पर हुई इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share