ICC World Cup 2019: दिग्गज ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी ने कहा, टीम को नहीं बताउंगा MS Dhoni को आउट करने का फॉर्मूला

ICC World Cup 2019: दिग्गज ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी ने कहा, टीम को नहीं बताउंगा MS Dhoni को आउट करने का फॉर्मूला

लंदन। ICC World Cup 2019 IND vs AUS: आइपीएल (IPL) में कई देशों के खिलाड़ी एक साथ खेलते हैं। यहां तक कि कई विदेशी खिलाड़ी कोचिंग स्टॉफ के साथ भी जुड़ते हैं। ऐसे में उनका खिलाड़ियों की कमजोरियों के बारे में जानना लाजिम-सी बात है। अब सवाल है कि क्या वह उसका फायदा अपने देश को देते हैं? ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने कहा कि वह महेंद्र सिंह धौनी की कमजोरियों को साझा नहीं करेंगे। हसी को लगता है कि धौनी की बहुत ज्यादा कमजोरियां नहीं हैं ।

CSK के बैटिंग कोच हैं हसी
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हसी धौनी की कप्तानी वाली आइपीएल टीम CSK से जुड़े हैं। वह टीम के बैटिंग कोच है। जब हसी से पूछा गया कि क्या वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ धौनी को लेकर कुछ साझा करेंगे। इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, टकोई संभावना नहीं है, वैसे भी धौनी की ज्यादा कमजोरी नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘आज के दौर में सभी टीमें सभी खिलाड़ियों पर बहुत बारीकी से विश्लेषण करती हैं, इसलिए मुझे यकीन है कि उनके पास धौनी और सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए योजना होगी। धौनी महान खिलाड़ी हैं और दबाव की स्थिति में किसी दूसरे खिलाड़ी से बेहतर रहते हैं। वह काफी चतुर खिलाड़ी हैं और जोखिम का आकलन करते रहते हैं। उन्हें अपनी ताकत के बारे में पता है और वह उसी तरीके से खेलते हैं। धौनी ना सिर्फ खेल की स्थिति के अनुसार खेलते हैं, बल्कि पारी की शुरुआत में खुद को कुछ समय देना पसंद करते हैं। उनको पारी की आखिरी हिस्से में ज्यादा जिम्मेदारी लेना पसंद है।’

क्या धौनी को रोक सकते है पैट कमिंस
हसी को लगता है कि धौनी की मौजूदगी और खेल को आखिरी तक ले जाने की क्षमता से विरोधी टीम चैन की सांस नहीं ले पाती है। पिछले कुछ समय में देखा गया है कि धौनी को पैट कमिंस, कैगिसो रबादा और जोफ्रा आर्चर (आइपीएल में) जैसे बेहतर तेज गेंदबाजों के खिलाफ शॉट खेलने में दिक्कत हुई है। हसी ने कहा, ‘धौनी को पता रहता है कि किस गेंदबाज से खतरा होगा और टीम को किसके खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करना चाहिए। आपने जिन गेंदबाजों का जिक्र किया है वे केवल एक छोर से गेंदबाजी कर सकते हैं।’

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share