IAS Vijay Kiran Anand News: कौन है IAS विजय किरण आनंद, जो बने इन्वेस्ट यूपी के नए सीईओ बने, CM योगी के हैं खास अफसर

IAS Vijay Kiran Anand News: उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने महाकुंभ के कलेक्टर रहे आईएएस विजय किरण आनंद(IAS Vijay Kiran Anand) को बड़ी जिम्मेदारी दी है. आईएएस विजय किरण आनंद इन्वेस्ट यूपी का नया सीईओ बनाया है. विजय किरण आनंद कुछ दिनों पहले ससपेंड हुए अधिकारी अभिषेक प्रकाश की जगह लेंगे.
आईएएस विजय किरण आनंद बने इन्वेस्ट यूपी के सीईओ
बता दें, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का सचिव एवं इन्वेस्ट यूपी के सीईओ की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस अभिषेक प्रकाश को भ्रष्टाचार के मामले में ससपेंड कर दिया गया था. उन्होंने उद्यमी से काम के बदले कमीशन की मांग की थी. जिसके चलते योगी सरकार ने जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था. साथ ही इन्वेस्ट यूपी के सीईओ पद से भी हटा दिया गया था. जिसके बाद से इन्वेस्ट यूपी पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है.
अभिषेक प्रकाश को निलंबित किए जाने के बाद सरकार ने एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार को इन्वेस्ट यूपी के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था. वहीँ, अब सीएम योगी ने आईएएस विजय किरण आनंद को इन्वेस्ट यूपी का नया सीईओ बनाते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी है. साथ ही कुम्भ मेला प्रयागराज के पद का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. 2009 बैच के आईएएस अधिकारी विजय किरण आनंद की गिनती यूपी के तेज तर्रार IAS अफसरों में होती है.
कौन है विजय किरण आनंद
विजय किरण आनंद का जन्म 22 नवंबर 1979 को कर्नाटक राज्य के बैंगलौर में हुआ है. उनकी क्वालिफिकेशन चार्टर्ड अकाउंटेंट है. 2008 यूपीएससी क्रैक कर 2009 बैच के आईएएस बने हैं.उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर एलॉट हुआ है. आईएएस विजय किरण आनंद सीएम योगी का भी भरोसेमंद माने जाते हैं. विजय किरण आनंद यूपी के कई प्रमुख जिलों के डीएम रह चुके हैं. जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी, सीएम योगी की होम सिटी गोरखपुर, उन्नाव सहित कई जिले शामिल हैं. उनके कार्य के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें सम्मानित किया है.
हालही में विजय किरण आनंद महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ को लेकर चर्चा में आये थे. 2017 में योगी सरकार ने उनको माघ मेला की जिम्मेदारी सौंपी थी. इसके बाद 2019 कुंभ और फिर महाकुंभ 2025 की जिम्मेदारी दी. 2020 में विजय किरन आनंद को पीएम मोदी द्वारा सार्वजनिक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया. विजय किरन आनंद ने भोजन योजना के निदेशक, बेसिक शिक्षा में विशेष सचिव और स्कूल शिक्षा के निदेशक की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. लखनऊ में जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव रहे. पंचायती राज विभाग में भी विशेष सचिव रहे. एटा जिले के कलेक्टर रहे. क्लीन इंडिया मिशन के डायरेक्टर भी रहे. बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट में विशेष सचिव रहे.