IAS Transfer News: कई सीनियर आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

IAS Transfer News: पंजाब में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादलों का दौर जारी है. इसी कड़ी में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. पंजाब सरकार ने तीन सीनियर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है.
शुक्रवार को गृह विभाग द्वारा आईएएस अधिकारियों के तबादले को लेकर आदेश जारी किए गए हैं. जारी आदेश के अनुसार, आईएएस डीके तिवारी(IAS DK Tiwari), आईएएस वरुण रूजम(IAS Varun Roojam) और आईएएस कमल किशोर यादव(IAS Kamal Kishore Yadav) का ट्रांसफर हुआ है. 1994 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी डीके तिवारी जो परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे उन्हें अब संसदीय कार्य विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है.
पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे 2005 बैच के आईएएस कमल किशोर यादव को प्रशासनिक सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के साथ प्रशासनिक सचिव, निवेश प्रोत्साहन विभाग के अलावा प्रशासनिक सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग प्रोत्साहन विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है.
वहीँ, 2004 के आईएएस अधिकारी वरुण रूजम को परिवहन विभाग में प्रशासनिक सचिव के अलावा आबकारी एवं कर विभाग के आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया गया है. अब तक वो आबकारी आयुक्त, पंजाब एवं कर आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
देखें पूरी लिस्ट
