IAS Transfer News: एक साथ 9 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, चार जिलों के कलेक्टर बदले, देखें पूरी लिस्ट

IAS Transfer News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. रविवार शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 9 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. तीन आईएएस अधिकारियों को वर्तमान की जिम्मेदारियों के साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
9 आईएएस का तबादला
सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, 4 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. अशोकनगर, हरदा, उज्जैन और विदिशा जिले के कलेक्टर बदले गए हैं. हरदा के कलेक्टर आईएएस आदित्य सिंह(IAS Aditya Singh)को अशोकनगर का कलेक्टर बनाया गया है. आईएएस रोशन कुमार सिंह(IAS Roshan Kumar Singh) को मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह क्षेत्र उज्जैन का कलेक्टर नियुक्त किया गया है. इससे पहले वो विदिशा जिले के कलेक्टर थे.
भोपाल के अपर कलेक्टरआईएएस सिद्धार्थ जैन(IAS Siddharth Jain) हरदा के नए कलेक्टर बनाए गए हैं. आईएएस अंशुल गुप्ता(IAS Anshul Gupta) को जनसंपर्क विभाग के संचालक और मध्य प्रदेश माध्यम के कार्यपालक निदेशक को विदिशा की जिम्मेदारी दी गई है.
आईएएस हिमांशु प्रजापति(IAS Himanshu Prajapati) जो अब तक देवास सीईओ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे उन्हें कार्यकारी संचालक एमपी औद्योगिक विकास निगम इंदौर बनाया गया है. आईएएस अधिकारी बसंत कुर्रे(IAS officer Basant Kurre) को श्रम विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. उन्हें एमपी भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल कल्याण का आयुक्त बनाया गया है. वे अबतक संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एमपी की सीईओ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
अशोकनगर कलेक्टर आईएएस सुभाष कुमार द्विवेदी(IAS Subhash Kumar Dwivedi) को सामान्य प्रशासन विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. उज्जैन कलेक्टर रहे आईएएस नीरज कुमार सिंह को हटाकर संचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्य प्रदेश बनाया गया है. आईएएस ज्योति शर्मा(IAS Jyoti Sharma) को इंदौर अपर कलेक्टर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास बनाया गया है.
तीन आईएएस को अतिरिक्त प्रभार
तीन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है. इंदौर के कलेक्टर आईएएस आशीष सिंह(IAS Ashish Singh) को मेला अधिकारी, सिंहस्थ मेला उज्जैन का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. आईएएस ऋषि गर्ग(IAS Rishi Garg) राज्य योजना आयोग सदस्य सचिव को आयुक्त आर्थिक एवं सांख्यिकी एमपी भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. एमपी शासन जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस गुलशन बामरा(IAS Gulshan Bamra) को आगामी आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल का प्रभार दिया गया है.
देखें लिस्ट

