IAS Transfer News: राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, CM के ज्वाइंट सेक्रेटरी समेत 12 IAS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

IAS Transfer News: राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, CM के ज्वाइंट सेक्रेटरी समेत 12 IAS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

IAS Transfer News: महाराष्ट्र में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. भारतीय प्रशासनिक सेवा(Indian Administrative Service) के कई अफसरों को इधर से उधर किया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. 

इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश के अनुसार, 2001 बैच के आईएएस अंबलगन पी(IAS Anbalagan P) को उद्योग, ऊर्जा और श्रम विभाग, मंत्रालय में सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है. आईएएस अंबलगन पी वर्तमान में MAHAGENCO के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं. वहीँ 1997 बैच के आईएएस हर्षदीप कांबले(IAS Harshdeep Kamble) को मुंबई नागरिक परिवहन उपक्रम (BEST) का महाप्रबंधक बनाया गया है. इससे पहले वो इंडस्ट्री, ऊर्जा और श्रम विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात थे. 

वहीँ, BEST महाप्रबंधक (जीएम) रहे 1990 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल दिग्गिकर (IAS Anil Diggikar) को दिव्यांग कल्याण विभाग, मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में तैनात किया गया है. गढ़चिरौली जिले के कलेक्टर आईएएस संजय डेन(IAS Sanjay Dane) को नागपुर में आयुक्त (कपड़ा) नियुक्त किया गया है. 2008 बैच के आईएएस राधाकृष्णन बी(IAS Radhakrishnan B) जो मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव हैं. उन्हें राज्य संचालित बिजली उत्पादन कंपनी MAHAGENCO के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाया गया है. 

इसी तरह वर्धा के जिलाधिकारी आईएएस राहुल कार्डिले(IAS Rahul Cardile) का तबादला कर दिया गया है. आईएएस राहुल कार्डिले को नासिक नगर निगम का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है. संयुक्त आयुक्त (राज्य कर) आईएएस वनमती सी(IAS Vanmati C) को वर्धा के जिलाधिकारी बनाया गया है. चंद्रपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आईएएस संजय पवार(IAS Sanjay Pawar) को संयुक्त आयुक्त (राज्य कर) नियुक्त किया गया है. 

नागपुर के आयुक्त (कपड़ा) आईएएस अविश्यंत पांडा(IAS Avishyantha Panda) को गढ़चिरौली का कलेक्टर बनाया गया है.आईएएस अविश्यंत पांडा नागपुर में टैक्सटाइल कमिश्नर के पद पर तैनात थे. वहीँ 2018 बैच के आईएएस विवेक जॉनसन चंद्रपुर का जिला परिषद का चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर बनाया गया है. पुणे मंडल के उपायुक्त (राजस्व) आईएएस अन्नासाहेब दादू चव्हाण(IAS Annasaheb Dadu Chavan) को महात्मा फुले जीवनदाई आरोग्य योजना सोसाइटी का चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर बनाया गया है.

इसके अलावा राज्य सिविल सेवा से आईएएस कैडर में पदोन्नत आईएएस गोपीचंद मुरलीधर कदम(IAS Gopichand Muralidhar Kadam) को सोलापुर स्मार्टसिटी का सीईओ बनाया गया है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share