IAS Transfer News: राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई आईएएस अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

IAS Transfer News: राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई आईएएस अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

IAS Transfer News: पंजाब में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. पंजाब सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों और एक पीसीएस अधिकारी का तबादला किया है. 

गुरुवार 27 फरवरी को कार्मिक विभाग ने तबादले और नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, बैच 2013 के आईएएस ऑफिसर विशेष सरंगल(IAS Officer Vishesh Sarangal) डिप्टी कमिश्नर मोगा को स्थानांतरित करके ग्रेटर मोहाली क्षेत्र के विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है.

फरीदकोट के अतिरिक्त उपायुक्त आईएएस ओजस्वी(IAS Ojaswi) को अतिरिक्त मुख्य प्रशासक, ग्रेटर लुधियाना क्षेत्र विकास प्राधिकरण लुधियाना के पद पर नियुक्त किया गया है. बैच 2017 के आईएएस अफसर सागर सेतिया(IAS Sagar Setia) मोगा के डिप्टी कमिश्नर होंगे. इससे पहले वह उच्च शिक्षा एवं बोली के अपर सचिव की जिम्म्मेदारी संभाल रहे थे. आईएएस अभिजीत कपलिश(IAS Abhijeet Kaplish) को डीसी श्री मुख्तार साहिब पद के साथ-साथ अतिरिक्त निदेशक खान एवं भू विज्ञान पद की जिम्मेदारी सौंप गई है. 

बैच 2015 के आईएएस संदीप कुमार(IAS Sandeep Kumar) अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) सहकारी समितियां को स्थानांतरित करके ग्रेटर लुधियाना क्षेत्र विकास प्राधिकरण लुधियाना के मुख्य प्रशासक के पद पर नियुक्त किया है. 

आईएएस के अलावा एक पीसीएस अधिकारी को भी नई जिम्मेदारी मिली है. पीसीएस अमरिंदर सिंह मल्हि को ग्रेटर मोहाली क्षेत्र विकास प्राधिकरण एसएएस नगर के अतिरिक्त मुख्य प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह उप सचिव न्याय के पद पर कार्यरत थे. 

देखें लिस्ट

कैसे होता है आईएएस का तबादला

आईएएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग याने जीएडी से नोटशीट चलती है. जीएडी सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं. चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईएएस की तबादला सूची फाइनल होती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए जीएडी में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है.

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share