Ias Transfer: IAS सुबोध सिंह पहुंचे रायपुर, आजकल में IAS की निकलेगी ट्रांसफर लिस्ट, कई आईएएस होंगे प्रभावित

Ias Transfer: IAS सुबोध सिंह पहुंचे रायपुर, आजकल में IAS की निकलेगी ट्रांसफर लिस्ट, कई आईएएस होंगे प्रभावित

Ias Transfer: रायपुर। सेंट्रल डेपुटेशन से कार्यमुक्त होने के बाद छत्तीसगढ़ कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुबोध सिंह रायपुर पहुंच चुके हैं। वे कल शाम रायपुर आए और एयरपोर्ट से सीधे मंत्रालय पहुंचे। उन्होंने चीफ सिकरेट्री से मिलकर अपनी ज्वाईनिंग दे दी। सुबोध 1997 बैच के प्रमुख सचिव रैंक के आईएएस अधिकारी हैं।

सुबोध सिंह को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया जा रहा है…इसमें अब कोई संशय नहीं है। मगर पीएस टू सीएम के साथ ही उन्हें कोई-न-कोई विभाग भी मिलेगा। सुबोध रिजल्ट देने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी माने जाते हैं, इसलिए विभाग भी उन्हें बढ़ियां ही मिलेगा। उनके साथ खास बात यह है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अमित शाह से आग्रह कर उन्हें छत्तीसगढ़ बुलवाया है। उधर, भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2004 बैच के अमित कटारिया महीने भर से पोस्टिंग की प्रतीक्षा में हैं।

चूकि सुबोध सिंह को मुख्यमंत्री विष्णुदेव के आग्रह पर भारत सरकार ने तुरत-फुरत रिलीव कर छत्तीसगढ़ भेजा है, इसलिए उनकी पोस्टिंग में देरी नहीं होने वाली। विधानसभा का सत्र आज शाम समाप्त हो जाएगा। इसके बाद आज रात भी पोस्टिंग हो सकती है या कल भी। ये जरूर है कि सुबोध के चक्कर में अमित कटारिया को भी अब पोस्टिंग मिल जाएगी।

बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनसे सुबोध को भेजने का आग्रह किया था। अमित शाह ने ओके करते हुए दिल्ली लौटने के दूसरे दिन ही आदेश निकलवा दिया। और इसके एक दिन बाद याने कल सुबोध सिंह छत्तीसगढ़ पहुंच गए।

सुबोध को मुख्यमंत्री सचिवालय में प्रिंसिपल सिकरेट्री बनाने के साथ ही उन्हें दो-एक बड़े विभाग दिए जाएंगे। अमित कटारिया को भी कोई विभाग मिलेगा। जिन विभागों के सिकरेट्री इधर-से-उधर हो सकते हैं, उनमें हेल्थ, पीडब्लूडी, लेबर, कृषि, नगरीय प्रशासन की चर्चा है।

सिकरेट्री की संख्या 50 से उपर

छत्तीसगढ़ में सिकरेट्री की संख्या 50 से अधिक हो गई हैं, सो अब सभी को विभाग मिलना मुश्किल हो जाएगा। अभी अगले महीने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारी और पदोन्नत होकर सिकरेट्री बन जाएंगे। अलबत्ता, एक दशक पहले तक सचिव स्तर पर आईएएस अधिकारियों का इतना टोटा होता था कि विशेष सचिवों को भी विभागों का स्वतंत्र प्रभार मिल जाता था। मगर अब काम नहीं करने वाले या सिर्फ पईसा कमाने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा में आए अधिकारी अब विभागों के लाले पड़ जाएंगे।

अब परफार्मेंस मापदंड

छत्तीसगढ़ में सचिवों की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि अब नॉन परफार्मेंस वाले सचिवों को विभाग मिलना मुश्किल हो जाएगा। अब विभाग उन्हें मिलेगा, जो रिजल्ट देंगे। खबर ये भी है कि कुछ सचिवों के उपर प्रमुख सचिव को बिठाया जा सकता है।

यही भी पढ़‍िये- डेपुटेशन से लौट रहे सुबोध सिंह सीएम के प्रमुख सचिव बनेंगे, CM विष्णुदेव ने अमित शाह से की बात…जानिये उनके बारे में

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share