IAS Smita Sabharwal News: कौन हैं आईएएस स्मिता सभरवाल? जो सोशल मीडिया पोस्ट के चलते विवादों में घिरीं, पुलिस ने भेजा नोटिस

IAS Smita Sabharwal News: तेलंगाना की चर्चित सीनियर आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal) एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी है. वजह है एआई से बनाई गई फोटो को रीट्वीट करना. जिसके लिए पुलिस ने उन्हें नोटिस भी भेजा है.
आईएएस स्मिता सभरवाल को नोटिस
जानकारी के मुताबिक़, सीनियर आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल ने हैदराबाद विश्वविद्यालय (यूओएच) के पास कांचा गाचीबोवली में 400 एकड़ के भूखंड जमींन विवाद की एआई-जनरेटेड फोटो को लेकर एक फोटो शेयर किया था. स्मिता सभरवाल ने 31 मार्च को एक्स पर फोटो रीट्वीट की थी. यह फोटो एआई-जनरेटेड घबीली गिब्ली इमेज थी. जिसमें जेसीबी मशीन, दो हिरण और भी एक मोर नजर आ रहा था.
इस पोस्ट को लेकर अब साइबराबाद पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है. उन्हें बीएनएसएस की धारा 179 के तहत गाचीबोवली पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया है. यह नोटिस कांचा गच्चीबावली जमीन विवाद में गलत जानकारी फैलाने के आरोप में भेजा गया है.
क्या है मामला
बता दें, पिछले कुछ दिनों से कांचा गच्चीबावली जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. सरकार लगभग 400 एकड़ जमीन पर विकास करना चाहती है. लेकिन यह वन भूमि है और यहां पेड़-पौधे और जानवर हैं. जिसे लेकर छात्रों ने विरोध किया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया था. वही इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ फोटो और वीडियो वायरल हुए. जिसमे जंगल को काटते और पशु और पक्षियों की रोने की आवाज सुनाई दे रही है. जिसे लेकर सरकार का कहना है कि एआई से बने वीडियो और फोटो के जरिए गलत जानकारी फैलाई जा रही है. फेक पोस्ट वायरल किये जा रहे हैं.
कांचा गच्चीबावली जमीन को लेकर गलत जानकारी फैलाने को लेकर कई सोशल मीडिया को नोटिस भेजा गया है. आईएएस स्मिता सभरवाल ने भी कांचा गच्चीबावली जमीन को लेकर गिब्ली इमेज को रीट्वीट किया था. जिसके चलते उन्हें भी नोटिस भेजा गया है.
कौन है आईएएस स्मिता सभरवाल
आईएएस इससे पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में आ चुकी है. स्मिता सभरवाल वर्तमान में तेलंगाना में पर्यटन और संस्कृति विभाग की प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत हैं. स्मिता सभरवाल तेलंगाना कैडर की 2001 बैच की अफसर है. स्मिता सभरवाल का जन्म 19 जून 1977 को दार्जिलिंग में हुआ था. इनके पिता जी का नाम कर्नल प्रणब दास था जो कि सेना में कर्नल थे और माता का नाम पुरबी दास था. सभरवाल ने सिकंदराबाद के सेंट ऐन हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर ICSE परीक्षा में टॉप किया. हैदराबाद के सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर विमेन से इन्होंने कामर्स से ग्रेजुएशन किया. 22 साल की उम्र में अपने दूसरे प्रयास में वर्ष 2000 में यूपीएससी में सलेक्शन ले लिया. वे मात्र 23 वर्ष की उम्र में आईएएस बन गई. उन्हें आईएएस का 2001 बैच अलॉट हुआ. उन्होंने 2004 में आईपीएस अकुन सभरवाल से शादी कर ली. अकुन भी 2001 बैच के आईपीएस है.