IAS Posting News: आईएएस एन मुरुगनंदम बने सीएम के मुख्य सचिव, शिव दास को मिली ये जिम्मेदारी

IAS Posting News: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एन मुरुगनंदम(IAS N Muruganandam) को तमिलनाडु सरकार का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस एन मुरुगनंदम मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में कार्यरत थे. एन मुरुगनंदम वर्तमान मुख्य सचिव शिव दास मीना की जगह लेंगे.

बात दें, रविवार को आईएएस शिव दास मीना को तमिलनाडु रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जिसके बाद एन मुरुगनंदम को मुख्य सचिव की जीम्मेदारी सौपी गयी है. इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया गया है.
मुरुगनंदम 1991 बैच के आईएएस अधिकारी है, उन्होंने ने राज्य सरकार में विभिन्न अहम् पदों पर कार्य किया हैं. मुरुगनंदम कोयंबटूर जिले के कलेक्टर, तमिलनाडु महिला विकास निगम लिमिटेड के निदेशक, नई दिल्ली में तमिलनाडु सरकार के प्रधान निवासी आयुक्त, उद्योग सचिव, वित्त सचिव रह चुके हैं. आईएएस एन. मुरुगानंदम का जन्म 10 मई, 1969 को चेन्नई में हुआ है. उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में बी.टेक. किया है. अन्ना विश्वविद्यालय मद्रास से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है.