IAS News: कौन है वो तीन आईएएस, हाईकोर्ट ने जिनकी सैलरी-पेंशन रोकने के दिए आदेश, जानें क्या है पूरा मामला?

IAS News: राजस्थान में ऐसी कार्रवाई हुई जो चर्चा का विषय बन गयी है. यहाँ तीन वर्तमान और पूर्व आईएएस अफसरों की सैलेरी और पेंशन रोक दिए गए हैं. दरअसल, राजस्थान हाईकोर्ट(Rajasthan High Court) ने तीन साल पुराने एक मामले में अपने आदेशों की अवहेलना पर सख्त रुख अपनाते हुए कड़ा फैसला लिया है.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक़, मामला चयनित वेतनमान और एरियर भुगतान से जुड़ा है. उदयपुर के कुल नौ कर्मचारी जो उदयपुर के जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त कार्यालय में कार्यरत थे. इन सभी नौ कर्मचारियों को साल 1987 में राजकीय सेवा में स्थायी मानकर पहले और दूसरे चयनित वेतनमान का लाभ दिया. लेकिन तीसरे वेतनमान से इन सभी नौ कर्मचारियों को वंचित रखा गया था.
इसे लेकर कर्मचारियों ने राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस याचिका को हाईकोर्ट में 23 सितंबर 2021 को स्वीकार किया गया . इनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 27 वर्ष पर देय तृतीय चयनित वेतनमान की गणना 12 अगस्त 2014 से करने का आदेश दिया. कोर्ट ने कहा, सभी को 3 महीने के भीतर तृतीय चयनित वेतनमान लाभ और 31 मार्च 2022 तक एरियर भुगतान के आदेश दिए. लेकिन हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया गया. करीब तीन हो गया लेकिन कोर्ट आदेशों की पालन नहीं किया गया.
जिसके बाद कर्मचारियों ने कलेक्टर और संभागीय आयुक्त कार्यालय के आठ कर्मचारियों ने अवमानना याचिका दायर की. याचिका में बताया गया कि 3 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जब आदेशों की पालना नहीं हुई है. इस पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने साढ़े तीन साल बीत जाने के बावजूद पालना नहीं करने व चयनित वेतनमान और एरियर का भुगतान नहीं करने को गंभीरता से लिया है.
कोर्ट ने सुनवाई करते हुए तत्कालीन उदयपुर जिला कलेक्टर आईएएस ताराचंद मीणा, तत्कालीन आयुक्त आईएएस राजेंद्र भट्ट की पेंशन रोकने और कार्मिक विभाग के तत्कालीन सचिव हेमंत गेरा और वर्तमान में रेवेन्यू बोर्ड के अध्यक्ष आईएएस हेमंत गेरा(IAS Hemant Gera) की सैलरी रोकने के आदेश दिए हैं.
कौन है वो तीनों आईएएस
आईएएस राजेन्द्र शंकर भट्ट(IAS Rajendra Shankar Bhatt) अगस्त 2024 में रिटायर हो चुके हैं. वहीँ आईएएस तारा चंद मीणा(IAS Tara Chand Meena) चुनाव लड़ने के लिए वीआरएस लिया था.
ताराचंद मीणा राज्य सिविल सेवा से पदोन्नत 2011 बैच के आइएएस अधिकारी रहे हैं. मीणा ने 2024 सेवानिवृत्ति से पहले ही वीआरएस लिया था. उन्होंने उदयपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. वो उदयपुर के कलेक्टर रह चुके हैं. 1996 में बिलाड़ा जोधपुर में अतिरिक्त कलक्टर रहे. वे बीकानेर, जालौर, सिरोही, भरतपुर, कोटा, झालावाड़, जोधपुर, जयपुर, सवाईमाधोपुर में कई पदों पर रहे. इसके बाद अप्रैल 2021 में चित्तौडग़ढ़ के कलक्टर बने.
आईएएस हेमंत गेरा 1997 बैच के आईएएस अफसर है. वो वर्तमान में रेवेन्यू बोर्ड के अध्यक्ष है. हेमंत गेरा कई बड़े पदों पर रहे हैं. वे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक और राज्य स्वास्थ्य आश्वासन एजेंसी के पदेन निदेशक की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. राजस्थान सरकार में हेमंत गेरा कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, उदयपुर; संभागीय आयुक्त, जोधपुर; आयुक्त, जयपुर नगर निगम सहित विभिन्न प्रमुख पदों पर कार्य कर चुके हैं.