IAS Manoj Kumar Singh: यूपी के नए मुख्य सचिव बने आईएएस मनोज कुमार सिंह, CM योगी के हैं खास अफसर

IAS Manoj Kumar Singh: उत्तर प्रदेश को नया मुख्य सचिव मिल गया है. आईएएस मनोज कुमार सिंह(IAS Manoj Kumar Singh) को यूपी का मुख्य सचिव बनाया गया है.मनोज कुमार सिंह 1988 बैच के आईएएस अफसर है.
दुर्गा शंकर मिश्रा को एक बार और सेवा विस्तार मिलने के कयास लगाए जा रहे थे. दुर्गा शंकर 2021 में रिटायरमेंट होने वाले थे. पर उन्हें सेवा विस्तार देते हुए यूपी का मुख्य सचिव बनाया गया था. उन्हें तीन बार विस्तार मिल चूका है. लेकिन इसबार उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिला. उनका कार्यकाल खत्म होने पर यूपी सरकार ने आईएएस मनोज कुमार सिंह को नया मुख्य सचिव यूपी नियुक्त किया है. आज, रविवार दोपहर वह अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे.






