IAS IPS News: देश में IAS-IPS के हजारों पद खाली: जाने किसके कितने पद हैं रिक्त, केंद्र सरकार ने जारी किया आकंड़ा

IAS IPS News: भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) और भारतीय पुलिस सेवा(Indian Police Service) जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आयी है. वर्तमान में आईएएस(IAS) के 1300 से ज्यादा पोस्ट खाली हैं. वहीं आईपीएस (IPS) के 500 से ज्यादा पोस्ट खाली हैं. इतना ही नहीं भारतीय वन सेवा (IFS) के 1042 पद खाली है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी है.
कहाँ कितने पद खाली
दरअसल, गुरुवार को राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के 1,316 और 586 पद खाली हैं. 1 जनवरी, 2024 तक कुल 6,858 पदों में से केवल 5,542 IAS अधिकारी की नियुक्ति की गई है. आईएएस के 1,316 खाली पदों में से 794 डायरेक्ट भर्ती के लिए है जबकि 522 पद पदोन्नति से भरे जाने हैं.
वहीँ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि आईपीएस के 5,055 की स्वीकृत संख्या है जिसमे से 4,469 आईपीएस अधिकारी कार्यरत है. उन्होंने कहा, आईपीएस के 586 रिक्त पदों में से 209 पर सीधी भर्ती होनी हैं. 377 पद पर प्रमोशन के जरिए कैंडिडेट का चुनाव किया जाएगा.
IFS में हज़ारों पद रिक्त
इसके आईएएस और आईपीएस के अलावा भारतीय वन सेवा(IFS) के पद भी खाली हैं. भारतीय वन सेवा में 3193 पद स्वीकृत हैं लेकिन यहाँ केवल 2151 अधिकारी है. 1042 पद खाली हैं. जिसमे से 503 पदों पर सीधी भर्ती होनी हैं, वहीँ 539 पदों पर प्रमोशन के जरिए नियुक्ति की जायेगी.
किस कैटेगरी के कितने अधिकारी
आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से किया जाता है. केंद्रीय मंत्री ने पिछले पांच वर्षों के किस जाति से कितने अधिकारियों की नियुक्ति हुई इसे लेकर भी जानकारी दी है. जिसके अनुसार, सिविल सेवा परीक्षा 2022 में आईएएस में जनरल के 75, ओबीसी के 45, अनुसूचित जाति श्रेणी से 29, अनुसूचित जनजाति श्रेणी से 13 नियुक्तियां की गईं थीं. वहीँ आईपीएस जनरल के 83, ओबीसी के 53, एससी में 31 और एसटी में 13 नियुक्तियां की गईं. वहीँ IFS परीक्षा 2024 में जनरल से 43, ओबीसी में 51, एससी में 22 और एसटी में 11 की नियुक्ति हुई.
कैसे होती है आईएएस की नियुक्ति
आईएएस बनने के लिए सिविल सर्विस एग्जाम क्लियर करना होता है. UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) हर साल इस एग्जाम को कंडक्ट करती है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का यूपीएससी द्वारा सलेक्शन होने के बाद लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी मसूरी में कई दौर की ट्रेनिंग होती है. ट्रेनिंग के बाद भारत सरकार जो कैडर अलॉट करती है, आईएएस अधिकारियों को उस राज्य में जाकर ज्वाईन करना पड़ता है. फिर अफसरों की पोस्टिंग कहां करनी है यह राज्य सरकारें तय करती हैं.
कैसे होता है आईपीएस के लिए चयन
भारतीय प्रशासनिक सेवा की तरह ही भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का यूपीएससी द्वारा सलेक्शन होने के बाद लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी मसूरी में प्रारंभिक ट्रेनिंग होती है। इसके बाद आईपीएस अधिकारियों को नेशनल पुलिस एकेडमी हैदराबाद में फिर कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है। इसके उपरांत भारत सरकार जो कैडर याने स्टेट अलॉट करती है, आईएएस अधिकारियों को उस राज्य में जाकर ज्वाईन करना पड़ता है. फिर भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों की पोस्टिंग राज्य सरकारें तय करती हैं.






