IAS Harsh Dixit: IAS हर्ष दीक्षित को केंद्र में मिली जिम्मेदारी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के निजी सचिव बने

IAS Harsh Dixit: IAS हर्ष दीक्षित को केंद्र में मिली जिम्मेदारी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के निजी सचिव बने

IAS Harsh Dixit: मध्यप्रदेश के राजगढ़ के कलेक्टर हर्ष दीक्षित को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. आईएएस हर्ष दीक्षित(IAS Harsh Dixit) को  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा(Health and Family Welfare Minister JP Nadda) का निजी सचिव बनाया गया है. उन्हें 5 साल के नियुक्त किया गया है. इस सम्बन्ध में केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के द्वारा नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है. 

 

वहीँ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीइओ) महिप तेजस्वी को राजगढ़ कलेक्टर पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. हर्ष दीक्षित मध्य प्रदेश कैडर के 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. हर्ष दीक्षित तीन साल से राजगढ़ जिले में पदस्थ हैं. इसके पहले आईएएस हर्ष दीक्षित बालाघाट के बैहर में एसडीओ और छतरपुर में जिला पंचायत सीईओ रह चुके है. जबलपुर में अपर कलेक्टर की पद पर पदस्थ रहे.

इस दौरान साल 2019 में हर्ष दीक्षितहाउस संचालक द्वारा की जा रही गड़बड़ी को पकड़ने के बाद संचालक को फटकार लगाई थी. उसला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद वो काफी चर्चा में रहे थे. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share