IAS Devi Sharan Upadhyay suspended: लैंड स्कैम केस में आईएएस देवी शरण उपाध्याय सस्पेंड, जाने क्या है मामला

IAS Devi Sharan Upadhyay suspended: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी बीच आईएएस अफसर देवी शरण उपाध्याय (IAS Devi Sharan Upadhyay) पर गाज गिरी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईएएस देवीशरण उपाध्याय को निलंबित कर दिया है. उन्हें अलीगढ़ में जमीन के पट्टों के आवंटन में गड़बड़ी के मामले में सस्पेंड किया गया है.