IAS Ajay Kumar Bhalla: गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मिला कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार, आदेश जारी

IAS Ajay Kumar Bhalla: केंद्रीय गृह सचिव आईएएस अजय कुमार भल्ला(IAS Ajay Kumar Bhalla) को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इस सम्बन्ध में मंत्रिमंडल की सचिव नियुक्ति समिति एवं स्थापना अधिकारी दीप्ति उमाशंकरआदेश जारी किया है.

जानकारी के मुताबिक़, यूपी कैडर की आईएएस अफसर राधा एस चौहान आज रिटायर्ड हो रही है. वो 1988 बैच की अफसर है. जिसके बाद अगले आदेश तक आईएएस अजय कुमार भल्ला को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की जिम्मेदारी सौपी गयी है.






