Maha Kumbh Accident: महाकुंभ में फटा हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून, 6 श्रद्धालु झुलसे, 1 की हालत नाजुक

Maha Kumbh Accident: महाकुंभ में फटा हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून, 6 श्रद्धालु झुलसे, 1 की हालत नाजुक

Maha Kumbh Accident: प्रयागराज महाकुंभ में एक और बड़ा हादसा हुआ है. यहां सोमवार को हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून फट गया. जिससे उसकी बास्केट में सवार 6 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल जख्मी हो गए. जिसमे एक श्रद्धालु की हालत नाजुक बताई जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक़, हादसा सेक्टर 20 में अखाड़ा मार्ग के पास हुआ है. सोमवार को बसंत पंचमी के स्नान पर्व के दौरान यह हादसा हुआ है. सोमवार दोपहर हॉट एयर बैलून में 6 श्रद्धालु सवार थे. हीलियम गैस भरने के बाद बैलून जमीन से जैसे उड़ा तभी धमाके की आवाज के साथ हॉट एयर बैलून फट गया. ब्लास्ट इतना भयानक था कि उसमें सवार सभी लोग उसकी चपेट में आ गए.

सभी 6 श्रद्धालु बुरी तरह झुलस गए. हालाँकि अधिक ऊंचाई पर होने के चलते कोई बड़ा हादसा नही हुआ है. वहीँ  घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया. तत्काल सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. घायलों को महाकुंभ के उप केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया . जहाँ से सभी को रानी नेहरू अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. घायलों में एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है. वहीँ घायलों में दो बच्चे भी शामिल है. 

घायलों की पहचान ऋषिकेश निवासी 27 वर्षीय प्रदीप, हरिद्वार के 13 वर्षीय अमन, ऋषिकेश निवासी 16 वर्षीय निखिल,प्रयागराज निवासी 50 वर्षीय मयंक, मध्य प्रदेश के खरगोन निवासी 32 वर्षीय ललित और इंदौर के रहने वाले 25 वर्षीय शुभम के रूप में हुई है. फ़िलहाल घायलों का इलाज जारी है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share