Home Remedies For Dark circles: डार्क सर्कल्स से हो गए हैं परेशान, इन घरेलु नुस्खों से डार्क सर्कल्स से मिलेगा छुटकारा

Home Remedies For Dark circles: डार्क सर्कल्स से हो गए हैं परेशान, इन घरेलु नुस्खों से डार्क सर्कल्स से मिलेगा छुटकारा

Home Remedies For Dark circles: आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स, यह एक आम समस्या है जिससे लगभग हर व्यक्ति कभी न कभी जूझता है. इन काले घेरे होने की वजह एजिंग, जेनेटिक्स, गलत खानपान, नींद की कमी, मानसिक तनाव, गलत स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का उपयोग, या फिर किसी मेडिकल कंडीशन की हो सकती है. डार्क सर्कल्स चेहरे की सुंदरता को प्रभावित करते हैं और कभी-कभी यह आपकी थकान और तनाव को भी दर्शाते हैं. लेकिन चिंता की बात नहीं है, क्योंकि घरेलू उपायों से इन काले घेरे को हल्का किया जा सकता है. आइये आपको बताते हैं बेहतरीन घरेलू उपाय जो डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद कर सकते हैं.

1. खीरे का रस 

खीरा न केवल स्वाद में ताजगी देता है, बल्कि यह त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. खीरे में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करते हैं.

• खीरे के स्लाइस काटकर आंखों पर रखें और 10 से 20 मिनट तक इन्हें अपनी आंखों पर रखें.

• इसके अलावा, आप खीरे का रस निकालकर उसे डार्क सर्कल्स पर लगाकर भी 10-20 मिनट के लिए छोड़ सकते हैं और फिर धो सकते हैं.

• यह उपाय त्वचा को ताजगी देने के साथ-साथ डार्क सर्कल्स को भी हल्का करने में मदद करेगा.

2. बादाम का तेल 

बादाम का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है, जो डार्क सर्कल्स को कम करने में बेहद प्रभावी है. यह त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और हल्की त्वचा को पुनर्जीवित करता है.

• रात में सोने से पहले थोड़े से बादाम के तेल की कुछ बूँदें लेकर उसे अपनी आंखों के नीचे के क्षेत्र पर हलके हाथों से मसाज करें.

• इसे रात भर रहने दें और सुबह उठकर इसे धो लें.

• इसके नियमित उपयोग से डार्क सर्कल्स में धीरे-धीरे कमी आ सकती है और त्वचा मुलायम हो सकती है.

3. आलू 

आलू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं और यह त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है. आलू में विटामिन ए, विटामिन C और एंजाइम्स होते हैं, जो त्वचा को आराम देते हैं और काले घेरे कम करते हैं.

• आलू को घिसकर उसका रस निकाल लें और इसे अपनी आंखों के नीचे के क्षेत्र पर लगाएं.

• इसे 10 से 15 मिनट तक छोड़ने के बाद धो लें.

• दिन में 2 बार आलू के रस का उपयोग करने से डार्क सर्कल्स में कमी आ सकती है.

4. टमाटर 

टमाटर में लाइकोपीन नामक एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो त्वचा को निखारने और डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा, इसमें विटामिन A, B, C और खनिज जैसे सल्फर और कैल्शियम होते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं.

• एक टमाटर का रस निकालकर उसे आंखों के नीचे लगाएं और 10 मिनट तक छोड़ें.

• इसके बाद पानी से धो लें.

• नियमित रूप से इस उपाय को करने से डार्क सर्कल्स को हल्का किया जा सकता है.

5. ठंडा दूध 

ठंडा दूध भी डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद कर सकता है. इसमें पाए जाने वाले गुण त्वचा को शुद्ध करते हैं और काले घेरे हल्के करते हैं.

• ठंडे दूध में रूई को डुबोकर इसे आंखों के नीचे 15 मिनट तक रखें.

• बाद में इसे धोकर हटा लें.

• दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड और विटामिन D त्वचा को निखारते हैं और डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करते हैं.

6. एलोवेरा जेल

एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करते हैं. इसके अलावा, यह त्वचा को सूडिंग इफेक्ट भी देता है, जिससे त्वचा पर नमी बनी रहती है और वह मुलायम होती है.

• एलोवेरा जेल को आंखों के नीचे के क्षेत्र पर हलके हाथों से लगाएं और कुछ मिनट तक छोड़ दें.

• इसे धोने की आवश्यकता नहीं होती, क्योंकि यह त्वचा में अच्छी तरह समा जाता है और त्वचा को हाइड्रेट करता है.

डार्क सर्कल्स से बचने के उपाय 

1. नींद पूरी करें: अगर आप नियमित रूप से 7-8 घंटे की नींद नहीं लेते हैं तो डार्क सर्कल्स का सामना करना पड़ सकता है.

2. पानी पीएं: पर्याप्त पानी पीना जरूरी है ताकि त्वचा हाइड्रेटेड रहे और डार्क सर्कल्स कम हों.

3. सनस्क्रीन का प्रयोग करें: सूरज की किरणों से अपनी आंखों की त्वचा को बचाने के लिए हमेशा सनस्क्रीन का उपयोग करें.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share