Home Ministry Action: गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, BSF के डीजी और स्पेशल डीजी को हटाया, टर्म पूरा होने से पहले भेजे गए होम कैडर

Home Ministry Action: गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, BSF के डीजी और स्पेशल डीजी को हटाया, टर्म पूरा होने से पहले भेजे गए होम कैडर

Home Ministry Action: पिछले कुछ महीनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में वृद्धि ने पूरे देश को गुस्से में डाल दिया है। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल और स्पेशल डीजी वाईबी खरानिया को उनके पद से हटा दिया है। मंत्रालय ने दोनों अधिकारियों को उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया है। केंद्र सरकार ने इस फैसले का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है, जिससे सवाल उठ रहे हैं।

क्यों हटाए गए दो बड़े अफसर?

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डीजी बीएसएफ के पद पर तैनात नितिन अग्रवाल को केरल कैडर में और स्पेशल डीजी वाईबी खरानिया को ओडिशा कैडर में वापस भेज दिया है। नितिन अग्रवाल का मूल कैडर केरल है और वाईबी खरानिया का ओडिशा।

अचानक हटाने का कारण?

सरकार की ओर से इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है कि नितिन अग्रवाल को क्यों हटाया गया। हालांकि, यह माना जा रहा है कि जम्मू सेक्टर में घुसपैठ के मामलों में वृद्धि के कारण यह कदम उठाया गया है।

बीएसएफ की भूमिका

जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी के कुछ हिस्सों की सुरक्षा बीएसएफ के जिम्मे है। घुसपैठ के मामलों में वृद्धि के चलते बीएसएफ के कामकाज पर सवाल उठ रहे हैं। नितिन अग्रवाल को केरल कैडर में और वाईबी खरानिया को ओडिशा में भेजा गया है, जहां वे अब सबसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी होंगे। इसके अलावा, सीआरपीएफ के स्पेशल डीजी का पद अमित मोहन प्रसाद को दिया गया है।

बैठक और समीक्षा

वाईबी खरानिया ने हाल ही में जम्मू के सीमांत क्षेत्रों का दौरा किया था, जहां उन्होंने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी। इस बैठक में बीएसएफ जम्मू, आईजी बीएसएफ कश्मीर, और जम्मू फ्रंटवियर के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे, जिसमें स्थिति की गहन समीक्षा की गई थी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share