हिन्दू युवा वाहिनी ने दिलाराम चौक पर पाकिस्तान का झंडा विरोध किया

हिन्दू युवा वाहिनी ने दिलाराम चौक पर पाकिस्तान का झंडा विरोध किया

देहरादून–  हिन्दू युवा वाहिनी ने शुक्रवार को दिलाराम चौक पर पाकिस्तान का झंडा विरोध स्वरूप जलाया। आतंकवादियो ने जम्मू-कश्मीर में कायरतापूर्ण तरीके से हमारे देश के वीर जवानों की बस पर आत्मघाती हमला किया जिसके कारण देश के 42 से ज्यादा वीर जवान शहीद हो गए और बहुत से जवान गंभीर रूप से घायल हुए है पाकिस्तान के समर्थित आतंकवादी संगठन जैस-ए-मोहम्मद ने घटना को अंजाम दिया। जिसका की हिन्दू युवा वाहिनी बहल चौक राजपुर रोड़ से पैदल मार्च निकालकर दिलाराम चौक में उग्र नारेबाजी कर झंडा जलाया इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री संदीप खत्री ने कहां की हमारे देश को वीर सीआरपीएफ के जवानों के रूप में अपूर्ण क्षति हुई है उसका हिसाब हमें पाकिस्तान से लेना चाहिए। हिन्दू युवा वाहिनी युथ ब्रिगेड अध्यक्ष मून भारद्वाज ने खुले शब्दों में आतंकवादी संगठन के सरगना के द्वारा की गई घटना की कड़ी भर्त्सना की। विरोध स्वरूप रैली का कार्यक्रम जिला संगठन मंत्री शशि कपूर और जिला संयोजक त्रिभुवन नेगी के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। त्रिभुवन नेगी ने कहा कि हमें अपने 44 जवानों के बदले 440 सिर चाहिये। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से रष्टी सिंह, विक्की चौधरी, देवी, राहुल सिंह नेगी, अमित भारद्वाज, शुभम आहूजा, योगेश घाघट, मनीष नेगी, दीपक, तन्मय नौटियाल, बॉबी वर्मा, सुरजीत यादव, लोकेश, गौरव इत्यादि उपस्थित रहे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share