पाकिस्तान मे पनप रहे आंतकवाद से निबटने के लिए हिंदू संगठनों ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

पाकिस्तान मे पनप रहे आंतकवाद से निबटने के लिए हिंदू संगठनों ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

सहारनपुर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में कल बृहस्पतिवार को आंतकवादियो ने भारतीय सेना के जवानों पर कातिलाना हमला करते हुए 40 से अधिक वीर जवानों को शहीद कर दिया, पड़ोसी मुल्क के आंतकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे जिससे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है आज शुक्रवार को राष्ट्रीय बजरंग दल एवं अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के लोगों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए आंतकवाद का पुतला फूंका तथा हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं, इन लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन भी थानाध्यक्ष बिहारीगढ़ को सौंपते हुए 7 सूत्री अपनी मांगे रखी ।
_*शुक्रवार आज दोपहर करीब 1:00 बजे* राष्ट्रीय बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक प्रमोद बजरंगी के नेतृत्व में हिंदू संगठनो के कई कार्यकर्ता भगवा ध्वज हाथों में लेकर कस्बा बिहारीगढ़ स्थित बुग्गावाला चौक पर इकट्ठे हुए यहां उन्होंने भारतीय शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद पड़ोसी पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग करते हुए बिहारीगढ थानाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार रावत को राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। हिन्दू संगठन के लोगों को भीड़ नें शाबाशी देते हुए कहां कि जवानों की मौत का दर्द भुलाना मुश्किल होगा।_
_*इस मौके पर मुख्य रूप से* राष्ट्रीय बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक प्रमोद बजरंगी, सन्दीप कुमार, जसवीर सिंह, विपिन गुप्ता, सोमबीर, रोहित कुमार, मुकेश कुमार, त्रिलोक चंद, अजीत सिंह, अश्वनी कुमार, सोनू कुमार, अर्जुन सैनी, चंद्रशेखर, जॉनी, विपिन सैनी, सुनील कुमार आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।_
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share