Hemant Soren Oath Ceremony: हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, तीसरी बार बने झारखंड के सीएम

Hemant Soren Oath Ceremony: रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने एक बार सीएम पद की शपथ ले ली है. हेमंत सोरेन ने झारखंड के 13 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. रांची के राजभवन में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें पद की शपथ दिलाई.
चंपई सोरेन दिया इस्तीफा
बुधवार को इंडिया गठबंधन के विधायक दल के साथ हेमंत सोरेन ने बैठक की थी. जिसमे हेमंत सोरेन को फिर से विधायक दल का नेता चुना गया. जिसके बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
जमानत पर बाहर हैं हेमंत
हाल ही में हेमंत सोरेन कथित जमीन घोटाला मामले में जेल से जमानत पर रिहा हुआ हैं. सोरेन कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में 5 महीने से जेल में बंद थे. उन्हें 28 जून को जमानत मिली है. इसी साल 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लंबी पूछताछ के बाद हेमंत को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद 2 फरवरी को चंपई नए मुख्यमंत्री चुने गए थे. हेमंत पर रांची के बारगैन इलाके में 8.86 एकड़ जमीन पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा करने के आरोप हैं.