स्वास्थ्य सचिव का निरीक्षण – कोरोनेशन की लैब में लगा मिला ताला, मरीज बोले-देरी से आती है रिपोर्ट
डेंगू मरीजों के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कोरोनेशन अस्पताल और गांधी शताब्दी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान गांधी शताब्दी अस्पताल में धूल ही धूल नजर आई, वहीं कोरोनेशन की लैब बंद मिली। जिसे देखकर स्वास्थ्य सचिव भड़क गए और स्टाफ को जमकर फटकार लगाई।
उन्होंने कोरोनेशन अस्पताल प्रबंधन को लैब 24 घंटे खोलने और डेंगू मरीजों के लिए 25 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए। अभी यहां 72 बेड हैं, जिसमें से 66 पर मरीज भर्ती हैं। वहीं उन्होंने गांधी शताब्दी अस्पताल में डेंगू मरीजों को भर्ती करने के लिए भी कहा।
डॉ. आर राजेश ने कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती डेंगू पीड़ित मरीजों से मुलाकत कर उनका हालचाल जाना। मरीजों ने बताया एक दिन पहले उनका सैंपल लिया था, लेकिन रिपोर्ट अब तक नहीं आई। नियमित जांच के अलावा डेंगू की एलाइजा रिपोर्ट भी समय पर नहीं आ पा रही है। जिसके कारण बीमारी का सही कारण नहीं पता चल पा रहा है। जब स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल के स्टाफ से रिपोर्ट आने में देरी का कारण पूछा तो स्टाफ ने कहा, रविवार होने के कारण रिपोर्ट नहीं आई। इसके बाद वह अस्पताल की पैथोलॉजी लैब देखने पहुंचे, लेकिन वहां ताला लगा मिला। उसकी चाभी भी किसी के पास नहीं थी। जिस पर उन्होंने स्टाफ को फटकार लगाई। उन्होंने पूछा रविवार को मरीजों का इलाज नहीं होगा क्या? स्वास्थ्य सचिव ने तुरंत लैब खुलवाने के लिए लैब टेक्नीशियन को फोन करवाया और लैब खुलवाकर फोटो भेजने को कहा।