Hardoi Teacher News: टीचर है या हैवान! 3rd क्लास के बच्चे को मुर्गा बनाया, फिर पीठ पर बैठकर तोड़ दिया पैर, दर्द से कराहता रहा मासूम…

Hardoi Teacher News: टीचर है या हैवान! 3rd क्लास के बच्चे को मुर्गा बनाया, फिर पीठ पर बैठकर तोड़ दिया पैर, दर्द से कराहता रहा मासूम…

Hardoi Teacher News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक प्राइवेट स्कूल के टीचर ने तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे की बेरहमी से पिटाई की. जिससे पिटाई के बाद बच्चे का पैर फ़्रैक्चर हो गया. इतना ही नहीं अब बच्चे को सुनने में भी परेशानी हो रही है. 

जवाब न देने पर छात्र की पिटाई

यह पूरा मामला हरदोई के बिलग्राम कोतवाली इलाके के बिरौरी गांव का है. यहाँ के झाला पुरवा गांव के निवासी अच्छे कुमार का 10 वर्षीय बेटा राहुल श्री कल्याणी देवी बाल कल्याण केंद्र में कक्षा तीसरी में पढ़ता है. आरोप है कि टीचर हर्षित तिवारी ने छात्र राहुल से क्लास में पढ़ाते समय एक सवाल पूछा. राहुल जिसका जवाब नहीं दे पाया. इससे टीचर हर्षित तिवारी को गुस्सा आ गया.

मुर्गा बनाकर बच्चे के ऊपर बैठा टीचर

इस पर टीचर हर्षित तिवारी ने छात्र को ऐसी सजा दी जो कोई सोच भी नहीं सकता. टीचर ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की. इस दौरान छात्र रोता और चिल्लाता रहा लेकिन टीचर को कोई फर्क नहीं पड़ा. उसे जातिसूचक गालियां भी दीं. इतना ही नहीं टीचर ने मासूम बच्चे को ‘मुर्गा’ बनवाया. ‘मुर्गा’ बनाने के बाद टीचर उसके ऊपर बैठ गया. ऐसे में छात्र के शरीर पर ज़्यादा भार पड़ा और असंतुलित होकर गिर गया. जिससे उसके पैर फ्रैक्चर हो गया. बच्चा दर्द से चिल्लाता रहा पर टीचर क्लास में 10 साल के छात्र को रोता छोड़कर वहां से चला गया . 

बच्चे का पैर फ्रैक्चर, सुनने में भी परेशानी

बच्चा स्कूल के दूसरे बच्चों के साथ वह घर पहुंचा. उसने अपने परिजनों को पूरी आपबीती बताई. इसके तुरंत बाद बच्चे की मां उसे लेकर बिलग्राम कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) गई. लेकिन वहां के डॉक्टर्स ने बच्चे को ज़िला अस्पताल रेफ़र कर दिया. जहाँ पता चला उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया है. साथ ही उसको सुनाई भी काम दे रहा था. वहीँ इस घटना के बाद बच्चे की माँ स्कूल पहुंची तो टीचर ने तो पहले पिटाई से इनकार कर दिया. उसके बाद बच्चे की मां से कहा,  200 रुपये लो और जाकर उसका इलाज करा लेना. साथ ही समझौते का भी दबाव बनाया. 

आरोपी टीचर गिरफ्तार

इसके बाद छात्र के परिजन ने रविवार को टीचर के खिलाफ बिलग्राम कोतवाली में शिकायत की. मामले में बिलग्राम कोतवाली प्रभारी उमाकांत दीपक ने बताया कि टीचर के खिलाफ बच्चे की पिटाई का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. बच्चे को भी मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. आरोपी टीचर को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल आरोपी टीचर के ख़िलाफ़ आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share