Hapur Teacher Viral Video: सिर पर शराब का गिलास, फिल्मी धुन… जमाल कुडू गाने पर थिरके मास्टर जी, शिक्षा विभाग ने किया ससपेंड

Hapur Teacher Viral Video: सिर पर शराब का गिलास, फिल्मी धुन… जमाल कुडू गाने पर थिरके मास्टर जी, शिक्षा विभाग ने किया ससपेंड

Hapur Teacher Viral Video: क्या हो जब संस्कार और सही सीख देने वाला शिक्षक ही सारी मर्यादा तार तार कर दे. एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला उत्तरप्रदेश प्रदेश के हापुड़ जिले से सामने आया है. यहाँ एक शिक्षक सिर पर शराब का गिलास रखकर डांस करते नजर आये. जिसके बाद उन्हें ससपेंड कर दिया गया है. 

वीडियो

दरअसल, मामला हापुड़ ब्लॉक के गांव मलकपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय का है. विद्यालय में तैनात शिक्षक सुनील कुमार कुछ दिन पहले स्कूल में बच्चों का पढ़ना छोड़ कर पार्टी करने में व्यस्त थे, शिक्षक सुनील कुमार अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे. जहाँ जमकर शराब पी गयी. इतना ही नहीं शिक्षक फिल्मी गानो पर जमकर थिरके. शिक्षक सुनील कुमार शराब का गिलास सिर पर रखकर डांस करते भी नजर आये. 

शिक्षक के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉलीवुड फिल्म एनिमल के जमाल कूडु गाने पर बॉबी देओल की सिर पर शराब का गिलास रखकर डांस कर रहे हैं. 

वीडियो वायरल होने के बाद  निलंबित

वीडियो वायरल होने के बाद मामला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तौमर के संज्ञान में आया. वहीँ, कुछ और लोगों ने भी इसकी शिकायत बीएसए से की है. जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए, जांच में पता चला, वीडियो स्कूल का है. जिसके बाद बीएसए रितु तोमर ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा, यह अनैतिक है. स्कूल में इस तरह का डांस करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी. 

 

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share