Gujarat Train Accident: गुजरात में वलसाड और सूरत स्टेशन के बीच पटरी से उतरी मालगाड़ी, कोई हताहत नहीं

Gujarat Train Accident: गुजरात में वलसाड और सूरत स्टेशन के बीच पटरी से उतरी मालगाड़ी, कोई हताहत नहीं

Gujarat Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बाद गुजरात में भी एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। घटना शुक्रवार को दोपहर बाद 3 बजे वलसाड और सूरत रेलवे स्टेशन के बीच हुई। यहां डुंगरी स्टेशन के पास मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा था। पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के समय मालगाड़ी सूरत की तरफ जा रही थी। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

वलसाड और सूरत के बीच यातायात ठप

घटना के बाद वलसाड और सूरत के बीच यातायात ठप हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने पटरी से उतरे डिब्बे को हटवाया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पटरी को डिब्बा हटाने के बाद प्रभावित रूट पर रेल परिचालन शुरू हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है। बता दें कि घटना के समय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पश्चिम रेलवे मुख्यालय में रेल सुरक्षा की समीक्षा कर रहे थे।

एक दिन पहले हुई थी उत्तर प्रदेश में बड़ी दुर्घटना

उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार दोपहर बाद चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में 3 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 31 से अधिक यात्री घायल हैं। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने मौके पर बचाव कार्य शुरू किया था। घटना की वजह से 11 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया था और 2 ट्रेनें रद्द हुई थीं। मामले की जांच की जा रही है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share