Gujarat Flood News: गुजरात में बाढ़ से हाहाकार, 15 की मौत, 20000 लोग सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाए गए

Gujarat Flood News: गुजरात में बाढ़ से हाहाकार, 15 की मौत, 20000 लोग सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाए गए

Gujarat Flood News: गुजरात लगातार भारी बारिश के बाद बाढ़ की चपेट में आ गया है। यहां बीते 2 दिनों में बाढ़ के चलते 15 लोगों की मौत हो गई है। राजकोट, आणंद, मोरबी, खेड़ा और वडोदरा समेत 6 जिलों में सेना को तैनात किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में गुजरात के 250 तहसीलों में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है, जिसके बाद करीब 23,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

राज्य में 14 राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और 22 राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) टीमों को तैनात किया गया हैं। 27 अगस्त की शाम तक 1,696 लोगों को बचाया गया और 23,871 लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मछुआरों को 30 अगस्त तक समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुटि्टयां रद्द कर दी गई हैं। सभी प्राथमिक स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य का एक राष्ट्रीय राजमार्ग, 34 राज्य राजमार्ग और 636 दूसरी सड़कें बाढ़ के चलते प्रभावित हुई हैं। बाढ़ से 30 ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। 9 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, जबकि 4 ट्रेनों को गंतव्य स्थल से पहले ही रोका गया है और 2 की शुरुआती स्टेशन बदला गया है। कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।

मौसम विभाग ने 28 और 29 अगस्त को गुजरात के 27 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अहमदाबाद, खेड़ा, आणंद, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, पंचमहल, छोटाउदेपुर, भरूच, नर्मदा सूरत, तापी, नवसारी, डांग, वलसाड में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिन तक राज्य में भारी बारिश के साथ 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।

बाढ़ के हालातों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की है। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। पटेल ने लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री ने भारी बारिश की स्थिति के संबंध में मुझसे बातचीत की और राहत और बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने गुजरात को केंद्र सरकार की ओर से सभी आवश्यक समर्थन और सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।’

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share