Punjab National Bank: पी.एन.बी अंचल कार्यालय रायपुर द्वारा दो दिवसीय आयोजित होम लोन एक्सपो. का भव्य उदघाटन…

Punjab National Bank: पी.एन.बी अंचल कार्यालय रायपुर द्वारा दो दिवसीय आयोजित होम लोन एक्सपो. का भव्य उदघाटन…

Punjab National Bank: रायपुर। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा होटल उत्सव इन, मेक इन इंडिया चौक, तेलीबांधा रायपुर एवं पीएनबी सिविक सेंटर शाखा ,मंगल भवन,सेक्टर-6, भिलाई में दो दिवसीय (7 एवं 8 फरवरी, 2025 ) होम लोन एक्सपो 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस होम लोन एक्सपो.का विधिवत उदघाटन आज माननीय रमेश बैस, पूर्व राज्यपाल, (महाराष्ट्र, झारखंड, असम ) के कर कमलों से फीता काट कर एवं दीपप्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर रमेश बैस जी ने पंजाब नेशनल बैंक के इस पहल की सराहना की और कहा की इस एक्सपो. से अवश्य ही रायपुर की जानता लाभान्वित होगी।

पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रबंधक आशीष चतुर्वेदी जी ने कहा कि हमारे पास सभी श्रेणी के ग्राहकों के लिए होम लोन की सुविधा उपलब्ध है और हम इस होम लोन एक्सपो. के माध्यम से उन्हें होम लोन एवं बैंक के अन्य उत्पादों के विशेषताओं से अवगत कराएंगे ताकि अधिकाधिक ग्राहक इससे लाभान्वित हो सके। इस एक्सपो में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के बारे में जानकारी देने के लिए सोलर डीलर/ बैंक अधिकारी उपस्थित थे। पीएनबी समस्त गृह स्वामियों को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत, सुगमतापूर्वक आसान किश्तों में ऋण उपलब्ध करवा रही है।

उदघाटन के मौके पर बैंक द्वारा कई ऋण के काउंटर बनाये गए थे और ग्राहकों में उत्साह का माहौल था और सभी स्टाल पे ऋण के लिए काफी भीड़ देखी गई। इस अवसर पर कई ग्राहक भी शामिल हुए। कुछ ग्राहक को तत्काल हाउसिंग ऋण एवं सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत ऋण की स्वीकृति प्रदान कर आशीष चतुर्वेदी जी द्वारा पत्र सौंपा गया। इस मौके विभिन्न शाखा से आये अधिकारी एवं प्रबंधक शामिल रहे। पीएनबी लोन एक्सपो कल दिनांक 08 फरवरी 2025 को होटल उत्सव इन, मेक इन इंडिया चौक, तेलीबांधा रायपुर एवं पीएनबी सिविक सेंटर शाखा ,मंगल भवन,सेक्टर-6, भिलाई में जारी रहेगा। रायपुर एवं भिलाई शहर के सभी ग्राहक यहां पधार कर पीएनबी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही ऋण सेवाओं का भरपूर लाभ उठा सकते है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share