घर से सीखाना होगा बेटे को बेटियों का सम्मान करना:- निवेदिता कुकरेती (एसएसपी देहरादून)

घर से सीखाना होगा बेटे को बेटियों का सम्मान करना:- निवेदिता कुकरेती (एसएसपी देहरादून)

देहरादून, 8 मार्च । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब की महिला पत्रकारों ने 21वीं सदी में महिलाओं की दशा और दिशा विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि महिला सशक्तिकरण राज्य मंत्री रेखा आर्य ने दून अस्पताल में नवजात के अदला-बदली मामले में दुख व्यक्त करते हुए मां के द्वारा उसे दूध न पिलाने की बात पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि वो नवजात बेटी किसी की भी हो उसे दूध पिलाना चाहिए था। जब मां खुद ही बेटी को नहीं अपना रही है, तो भला अन्य समाज महिलाओं और लड़कियों को कैसे अपनाएगी।

उन्होंने कहा कि महिलायें सामाजिक, आर्थिक और मानसिक रूप सें, राजनीतिक रूप से सशक्त होगी तब वे वास्तविक रूप में सशक्त कहलाएगी।

इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती ने कहा कि लगातार क्राईम का डाटा बढ़ा नहीं है, बल्कि लोग उसको बोलकर और आगे बढ़ा रहे है। रेप, छेडछाड़, तेजाब फेकने का कारण बेटी को बेटे के मुकाबले कम आंकना और बेटे को घर में बेटी का सम्मान करना न सीखाना है। उन्होंने कहा कि हाउस वर्किग और बाहर काम करने वाली महिलाओं दोनों को अपने हिस्से के किए गए काम की गरिमा और महत्व को समझना होगा। बेटा हो या बेटी दोनों बराबर है।

इस दौरान बाल विकास आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने कहा कि महिला और पुरूष दोनों ही समान है। उन्होंने महिला अस्पताल में मां के बच्चे को दूध न पिलाने वाले मामले में दुख व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। जिनमें बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा पैन्यूली, धाद के लोकेश नवानी, समाज सेवी विजय जुयाल, समाज सेवी हेमा पुरोहित, सदस्य महिला आयोग रेखा बहुगुणा, पत्रकार विशाखा ढोड़ी, दून क्लासेस स्कूल की मीनाक्षी दिक्षित, बेटमिंटन खिलाड़ी कुहू गर्ग, लक्ष्मी बिष्ट को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रेस क्लब के सदस्य समेत प्रेस क्लब अध्यक्ष विकास धूलिया, महामंत्री संजय घिल्डियाल , पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी, भूपेन्द्र कंडारी, चेतन गुरूंग, रश्मि खत्री, सरिता नेगी, लक्ष्मी बिष्ट, मीना नेगी, ऊषा रावत, सोनिया, कुमकुम शर्मा, नूतन, भावना झा आदि मौजूद थे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share